'मैं प्रजा के लिए प्राण तक न्योछावर कर दूंगा...', रामलीला मंच पर डायलॉग बोलते कलाकार की मौत, दर्शक समझते रहे एक्टिंग, निभा रहे थे दशरथ की भूमिका

Ramleela: कलाकार अमरेश पिछले 40 साल से रामलीला में राजा दशरथ की भूमिका बखूबी निभाते आ रहे थे. मंच पर उनकी शानदार अभिनय क्षमता दर्शकों को हमेशा प्रभावित करती थी. अब अचानक भरे दरबार में कलाकार की मौत से स्थानीय लोग और साथी गमगीन हैं.

Advertisement
रामलीला के मंच पर कलाकार की हार्ट अटैक से मौत.(Photo:Screengrab) रामलीला के मंच पर कलाकार की हार्ट अटैक से मौत.(Photo:Screengrab)

विशाल आनंद

  • चंबा,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

हिमाचल प्रदेश के चंबा में रामलीला के दौरान राजा दशरथ का दरबार सजा था. इस दौरान दशरथ बोलते हैं, "मैं अपनी प्रजा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दूंगा..." और यह कहते-कहते हुए वे अचानक झुक गए और फिर उठ नहीं सके. दर्शक इसे अभिनय का हिस्सा समझ रहे थे, लेकिन दशरथ का किरदार निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मृत्यु हो चुकी थी. यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया. 

Advertisement

दरअसल, मंगलवार रात का यह मामला है. चंबा की प्रसिद्ध रामलीला में 73 वर्षीय अमरेश महाजन राजा दशरथ का किरदार निभा रहे थे.

दशरथ बने अमरेश अपने किरदार के अनुसार भाव व्यक्त कर रहे थे, तभी अचानक वे साथी कलाकार की ओर झुक गए और शांत हो गए. देखें VIDEO:- 

दर्शक इसे अभिनय समझ रहे थे, लेकिन आयोजकों को दृश्य के बीच यह देखकर चिंता हुई. अमरेश को हृदयाघात हुआ था. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनके निधन से चंबा में शोक की लहर छा गई और रामलीला के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि अमरेश ही करीब 40 साल से रामलीला में राजा दशरथ की भूमिका निभाते चले आ रहे थे. रामलीला के मंच पर मंझे हुए कलाकार अमरेश दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ देते थे.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement