रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी तक जांच किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंची है. इसी बीच सामने आया है कि, बेंगलुरु में अलग-अलग एजेंसियों ने डेरा डाल लिया है. दिल्ली पुलिस, तेलंगाना पुलिस, तमिलनाडु पुलिस, केरला पुलिस, IB और एनआईए बंगलोर में मौजूद हैं. कई एजेंसियां ये मान कर चल रही हैं की ये आतंकी वारदात है और इसी एंगल से उनकी जांच जारी है.
क्या किसी नए मॉड्यूल का है ब्लास्ट में हाथ
एजेंसियों का मानना है की ये कोई नया मॉड्यूल हो सकता है और ये एक ट्रायल ब्लास्ट हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक अभी तक संदिग्ध मास्क मैन की पहचान नहीं हो पाई है जिसने कैफे में ब्लास्ट किया था. संदिग्ध बस से रामेश्वरम कैफे आया था और ब्लास्ट के बाद बस पकड़ कर गया, ब्लास्ट से कुछ दिन पहले के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं कि कहीं आरोपी कैफे की रेकी करने तो नहीं आया था. बेंगलुरु पुलिस इलाके का डंप डेटा भी खंगाल रही है. सेंट्रल एजेंसी के अलावा आतंकवाद को मॉनिटर करने वाली एजेंसियां कर्नाटक में सक्रिय इन आतंकी मॉड्यूल के स्लीपर सेल के बारे में जानकारी नए सिरे से इकट्ठा कर रही है.
साउथ इंडिया में सक्रिय आतंकी संगठन...
1- इंडियन मुजाहिद्दीन- (सिमी से बना था संगठन) कर्नाटक, भटकलः इंडियन मुजाहिद्दीन के फाउंडर मेंबर रियाज भटकल और इकबाल भटकल कर्नाटक के भटकल के रहने वाले हैं. फिलहाल पाकिस्तान में मौजूद हैं. इंडियन मुजाहिद्दीन के स्लीपर सेल कर्नाटका में एक्टिव रहे हैं.
2- ISIS मॉड्यूल- सोशल मीडिया के जरिए बड़े पैमाने पर विदेश में बैठे हैंडलर्स के जरिए साउथ इंडिया में बड़े पैमाने पर नौजवानों को Redcliase करने की बात सामने आई है जिसका खुलासा वक्त-वक्त पर NIA की रेड में सामने आता रहा है. मंगलौर में साल 2022 में ऑटो में धमाका हुआ था जब एक शख्स कुकर बम लेकर जा रहा था जो फट गया था उसे भी ऑनलाइन Redcliase किया गया था. माना यही जाता है की ISIS के नाम पर पाकिस्तान में बैठे आतंकी ही ISI के इशारे पर ये काम कर रहे हैं.
3- PFI का मॉड्यूल- प्रतिबंधित संगठन PFI पर साउथ इंडिया में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का, बम धमाके करने का, प्रोफेसर पर हमला करने का आरोप लगता रहा है, NIA ने कई केस में इस बात का खुलासा किया है की PFI के कई सदस्य ISIS के साथ जुड़े और आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे.
4- लश्कर- ए - तैयबा मॉड्यूल- हाल फिलहाल में कर्नाटक में लश्कर का स्लीपर सेल सबसे ज्यादा एक्टिव है, जुलाई 2023 में बेंगलुरु पुलिस ने आईबी के साथ मिलकर लश्कर के मॉड्यूल का खुलासा किया था हथियार और हैंड ग्रेनेड, वाकी टाकी बरामद किया था.
लश्कर का वांटेड भारत से फरार होकर पाकिस्तान में बैठा डिजिनेटेड टेररिस्ट फरहतुल्ला गोरी साउथ इंडिया के नौजवानों का ब्रेनवाश कर रहा है, फरहतुल्ला गोरी 2002 अक्षरधाम मंदिर पर हमले का मास्टरमाइंड है, हैदराबाद का रहने वाला और हाल फिलहाल में इसकी काफी ज्यादा एक्टिविटी साउथ इंडिया में नोटिस की गई है. इसके कई मॉड्यूल सेंट्रल एजेंसियों ने पकड़े हैं.
अरविंद ओझा