Ramadan 2024 Wishes: 'चांद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा'... इन मैसेज से दें माह-ए-रमज़ान की मुबारकबाद

Ramadan Mubarak: भारत में आज यानी 11 मार्च को रमज़ान का चांद दिखाई देगा. 12 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा. चांद नजर आते ही सभी लोग एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद देते हैं. इस पावन अवसर को खास बनाने के लिए आप स्पेशल मैसेज के साथ अपनों को माह-ए-रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं.

Advertisement
Ramadan wishes in Hindi Ramadan wishes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

रमज़ान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग शरीर और दिल दोनों को पाक रखकर रोजा रखते हैं और पांच वक्त की नमाज पढ़कर अल्लाह से दुआ मंगाते हैं. भारत में 12 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा. चांद नजर आते ही सभी लोग एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद देते हैं. इस पावन अवसर को खास बनाने के लिए आप स्पेशल मैसेज के साथ अपनों को माह-ए-रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं. 
 

Advertisement

> तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,
तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार
इस साल रमजान दिखाए
रमजान मुबारक 2024

 

> रमज़ान का चांद देखा,
रोज़े की दुआ मांगी,
रौशन सितारा देखा,
आप की खैरियत की दुआ मांगी,
आपको रमजान 2024 की बधाई

 

> जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना,
बस इतनी सी गुजारिश है हमारी
रमजान के महीने में हमें भी अपनी दुआओं में याद रखना.
हैप्पी रमजान 2024

 

> चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
ये दुआ है खुदा से हमारी,
रमज़ान मुबारक हो आपको 

 

> खुशियां नसीब हो-जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो।
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
रमज़ान मुबारक हो आपको

Advertisement

 

> रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रौशन कि आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं
आपको और आपके परिवार को रमजान मुबारक
 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement