Ram Mandir Ayodhya News: राम मंदिर को दान की गई चांदी की झाड़ू, कहा- इसी से साफ किया जाए गर्भगृह

'अखिल भारतीय मांग समाज' के श्री राम भक्तों ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एक चांदी की झाड़ू दान की है. इसके साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि, इसका उपयोग गर्भ गृह की सफाई के लिए किया जाए. चांदी की झाड़ू का वजन लगभग 1.751 किलोग्राम है.'

Advertisement
अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान रामलला. (फाइल फोटो) अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान रामलला. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल गर्भगृह में स्थापित हो चुके हैं. श्रद्धालु लगातार उनको दर्शन करने पहुंच रहे हैं. वहीं रामलला को अभी भी लगातार श्रद्धालु कुछ न कुछ भेंट चढ़ा रहा है. ये भेंट सोने-चांदी के जेवर आदि से लेकर मंदिर के लिए जरूरी सामान के तौर पर प्रयोग होने वाली वस्तुओं के रूप में भी है. इसी क्रम में रविवार को सामने आया है कि रामलला की गर्भगृह की सफाई के लिए उन्हें चांदी की झाड़ू दान की गई है. इसके साथ ही यह भी मांग की गई है कि गर्भगृह की सफाई इसी झाड़ू से की जाए.  'अखिल भारतीय मांग समाज' के श्रद्धालुओं ने यह झाड़ू दान की है. 

Advertisement

अखिल भारतीय मांग समाज ने दान की झाड़ू
जानकारी के मुताबिक, 'अखिल भारतीय मांग समाज' के श्री राम भक्तों ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एक चांदी की झाड़ू दान की है. इसके साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि, इसका उपयोग गर्भ गृह की सफाई के लिए किया जाए. चांदी की झाड़ू का वजन लगभग 1,751 किलोग्राम है. बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल विराजमान हो गए हैं. हर दिन लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आ रहे हैं.


अयोध्या में बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़
भगवान श्री राम लला के अभिषेक के बाद अयोध्या में आध्यात्मिक उत्साह बढ़ गया है, जिससे दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रतिष्ठा समारोह के केवल छह दिनों के भीतर, 18.75 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर में पूजा-अर्चना की है. व्यवस्थाओं को सावधानीपूर्वक व्यवस्थित करने के लिए एक प्रतिष्ठित समिति बनाई गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भक्तों को अपने पूज्य देवता के निर्बाध दर्शन मिल सकें.

Advertisement

22 जनवरी को अभिषेक समारोह के बाद, 23 जनवरी को मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिए गए, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से भक्तों का आना देखा गया. ऐसा बताया जाता है कि प्रत्येक दिन, 2 लाख से अधिक भक्त भगवान श्री राम के दर्शन करने और प्रार्थना करने के लिए मंदिर में आते थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement