'रूस और चीन की तरह नियंत्रित लोकतंत्र लाना चाह रही बीजेपी', बोले दिग्विजय सिंह

लोकतंत्र को लेकर राहुल गांधी के लंदन वाले बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ी है. दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर संसद के भीतर और बाहर, वार-पलटवार कर रहे हैं. अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है.

Advertisement
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो) दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

संसद में भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दलों की रार जारी है. संसद के दोनों सदनों में जहां बीजेपी राहुल गांधी के माफी मांगने की बात अड़ी हुई है तो वहीं विपक्ष अडानी मुद्दे पर मोर्चा खोले हुए है. पिछले तीन दिन की कार्यवाही देखें तो संसद में कार्यवाही की शुरुआत के साथ ही बीजेपी की ओर से राहुल गांधी माफी मांगो और विपक्ष की ओर से वी वांट जेपीसी, मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे लगाया जाना मानों सदन के एजेंडे का अंग हों.

Advertisement

बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार, आरोप-प्रत्यारोप और जवाबी नारेबाजी जारी है. इन सबके बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लोकतंत्र को लेकर सरकार, बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी की कोशिश है कि लोकतंत्र को खत्म कर रूस और चीन की तरह नियंत्रित लोकतंत्र लाया जाए.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बीजेपी, सरकार पर हमला बोला. खड़गे ने अडानी मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग सरकार के विश्वास पर बैंक में रखते हैं, वही पैसे सरकार एक आदमी को सरकारी संपत्ति खरीदने के लिए दे रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि मोदीजी ऐसे लोगों को प्रोत्साहन दे रहे हैं.

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जिस व्यक्ति ने 1650 करोड़ रुपये से अपना करियर शुरू किया था, उसके पास 13 लाख करोड़ की संपत्ति है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अडानी का क्या रिश्ता है? हम इसकी जांच चाहते हैं. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी सरकार पर हमला बोला.

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार जानती है कि अगर जेपीसी की मांग मान ली तो जनता के सामने धज्जियां उड़ जाएंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी का भ्रष्टाचार आम लोगों के सामने आ जाएगा. दूसरी तरफ, तेलंगाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद के गांधी भवन से राजभवन तक विरोध मार्च निकाला. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement