राजस्थान (Rajasthan) में एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिला परिवहन अधिकारी के घर छापा मारा और भारी काली कमाई का खुलासा हुआ है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को दिन भर जयपुर के जिला परिवहन अधिकारी संजय शर्मा के देशभर के 10 ठिकानों पर छापेमारी कर अब तक आय से 209 फिसदी से ज्यादा संपत्ति का खुलासा किया है. एंटी-करप्शन ब्यूरो ने जयपुर के वैशालीनगर विद्याधर नगर, सांगानेर, राजस्थान में भरतपुर और उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद और अलीगढ़ में संपत्ति का खुलासा किया है.
एंटी करप्शन ब्यूरो के मुताबिक, अभी तक साढ़े छह करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है और आगे भी जांच चल रही है. एसीबी ने बताया कि ज्यादातर संपत्तियां रिश्तेदारों के नाम खरीदी रखी हैं, जिसकी जांच जारी है.
'सोना-चांदी जब्त...'
एंटी करप्शन ब्यूरो के DG डॉक्टर रवि प्रकाश मेहराड़ ने बताया कि DTO संजय शर्मा के घर पर पत्नी और बच्चों समेत 10 बैंक खाते हैं, तीन बैंक लॉकर हैं. इनके अलावा बड़ी संख्या में पर पार्टी के दस्तावेज और सोने, चांदी मिले हैं, जिनकी जांच फिलहाल जारी है.
ASP भाग चंद मीणा का कहना था कि संजय शर्मा के खिलाफ लगातार एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायतें मिल रही थी. संजय शर्मा का परिवार यूरोप और अमेरिका के अलावा कजाकिस्तान जैसे देशों का दौरा कर रहा था, जिसकी वजह से केंद्रीय एजेंसियों ने इसके बारे में अवैध संपत्ति इकट्ठा होने का इंपोर्ट दिया था. संजय शर्मा के विदेश दौरों का डिटेल देखकर एसीबी के अधिकारी भी चकरा गए.
यह भी पढ़ें: स्पा सेंटर का नाम- 'Aao'; पुलिस ने मारा छापा तो आपत्तिजनक हालत में मिली 5 लड़कियां और 3 लड़के
संजय शर्मा की का एक बेटा और एक बेटी है, बेटा अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है और बेटी सिंधिया स्कूल ग्वालियर से पढ़ाई करने के बाद कजाकिस्तान से MBBS पास करके आयी है. संजय शर्मा ने शहर के बड़े ज्वैलर्स SKJ ज्वेलर्स में भी इन्वेस्ट कर रखा है, जहां पर SKJ ज्वैलर्स के शोरूम पर जांच जारी है.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 25 बीघा जमीन मिली है जबकि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी जमीन और मकान के कागजात मिले हैं. आरोपी डीटीओ के आलीशान लाइफ़स्टाइल की भी जांच की जा रही है.
शरत कुमार