IMD Rainfall Alert, Weather Forecast, Weather Today 8 July 2022: इस महीने की शुरुआत में मॉनसून ने पूरे देश को कवर कर लिया, जिसके चलते ज्यादातर राज्यों में तेज बारिश हो रही है. महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने विभिन्न प्रकार की चेतावनी जारी की है. मुंबई में आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन के लिए भी 8 और 9 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी यूपी में भी आज से पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं. केरल में भी भारी बारिश का दौर जारी है. पढ़ें, देशभर में मौसम से जुड़े लाइव और लेटेस्ट अपडेट्स...
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार की शाम अमरनाथ की गुफा के पास बादल फट गया. इसमें पांच लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा कई लोग लापता भी हो गए हैं .जानकारी के मुताबिक, यहां बालटाल का रास्ते पर भी आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम लगाई थी. वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है.
उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार बारिश जारी है. ऐसे में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. इस बीच मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी, नैनीताल और चम्पावत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
कर्नाटक के कई जिलों में मानसून की बारिश भारी आफत लेकर आई है. उत्तर कन्नड़ जिले में सड़कों पर घुटने तक पानी लगा हुआ है. स्थिति देखते हुए यहां के स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड में बदरीनाथ नेशनल हाईवे दो दिनों से बंद है. पहाड़ो से मलबा गिरकर सड़क पर आ जा रहा है. इसके अलावा हिमाचल के कुल्लू में मूसलाधार बारिश जारी है. यहां बादल फटने के बाद हुई तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में आईटीबीपी के जवान जुटे हुए हैं.
मौसम विभाग ने गुजरात के सौराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. यहां कि नदियां उफान पर हैं, दर्जनों गांव पानी में डूबे नजर आ रहे हैं. वहीं गिर सोमनाथ और कच्छ के क्षेत्रों में भारी बारिश जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
उत्तराखंड के बागेश्वर में तेज बारिश के चलते भूस्खलन की खबर सामने आ रही है. पहाड़ धंसने से 31 सड़कें बन्द कर दी गई हैं. 100 से ज्यादा गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा गया है. मलबे की चपेट में आने से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
Gujarat Rainfall: आज गुजरात के जामनगर में पानी के बहाव में एक स्कूल बस फंस गई. इसके बाद बस में सवार 9 बच्चों, ड्राइवर और दो शिक्षकों का रेस्क्यू करना पड़ा.
मुंबई समेत महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिन से आफत की बारिश जारी है. लगातार पिछले 5 दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण कितनी ही जगह जल जमाव की स्तिथि भी उत्पन्न हो गई. इन सबके अलावा राज्य के रत्नागिरी और पालघर जिले में बारिश की वजह से लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
मुंबई के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने दोपहर एक बजे से अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मुंबईकर से अपनी यात्रा उसी के हिसाब से तय करने के लिए कहा गया है.
पूर्वी राजस्थान के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि राज्य के पश्चिमी हिस्से में बुधवार से भारी से बहुत भारी बारिश हुई. बीकानेर के पूगल में एक दिन में सबसे अधिक 9 सेमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बारां के किशनगंज में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि राजसमंद और बारां में रेलमगरा में इसी अवधि के दौरान 5 सेंटीमीटर बारिश हुई है. गुरुवार सुबह से शाम तक जैसलमेर, कोटा, डबोक, बूंदी और सिरोही में 47 मिमी, 13.4 मिमी, 11 मिमी, 7 मिमी और 4.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. विभाग ने शुक्रवार तक झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, बाड़मेर, जालौर जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
केरल में भी पिछले कई दिनों से भारी बारिश जारी है. कन्नूर जिले में बारिश के बाद एक घर को नुकसान पहुंचा है.
मुंबई समेत महाराष्ट्र में आज बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. (क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर)
Weather Forecast Today: हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग, शिमला के सीनियर साइंटिस्ट एसके शर्मा ने जानकारी दी कि 8-9 जुलाई को कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और उना जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट है. अगले चार से पांच दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.
Mumbai Weather: मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. गुरुवार को भी ज्यादातर इलाकों में बादल जमकर बरसे. मध्य रेलवे मार्ग पर एक ट्रैक पर दीवार गिरने के बाद लोकल ट्रेन सेवाओं में देरी हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को शहर और उपनगरों में भारी बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से बेहद भारी बारिश की संभावना जताई थी. एक अधिकारी ने बताया था कि आईएमडी ने कभी-कभी तेज हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना की भी भविष्यवाणी की. वहीं, मुंबई में रेल पटरियों पर कोई जल-जमाव नहीं था, दक्षिण मुंबई में मस्जिद और सैंडहर्स्ट रोड स्टेशनों के बीच हार्बर लाइन के डाउन (उत्तर-बाउंड) ट्रैक पर एक दीवार का एक छोटा सा हिस्सा गिर गया, जिससे मार्ग पर ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ.
मुंबई में समुद्री बीच के खुलने के समय में बदलाव हुआ है. मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के चलते रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने की वजह से पब्लिक के लिए बीच सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही खुलेंगे. (इनपुट- मुस्तफा)
Mumbai Weather: मुंबई में देर रात से बारिश रुकी हुई है. कहीं भी जलजमाव की स्थिति नहीं है. मौसम विभाग ने आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आज भी शहर में भारी बारिश होने की संभावना है. कुर्ला, चेंबूर, सायन, अंधेरी, बांद्रा जैसे इलाकों में जलजमाव नहीं है. (इनपुट- एजाज)