दिल्ली और आसपास के इलाकों को कब मिलेगी चिलचिलाती गर्मी से राहत, आया IMD का अपडेट

मध्य असम और पड़ोसी क्षेत्र मौजूदा समय में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव में हैं. इससे अगले सप्ताह पूर्वोत्तर राज्यों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. IMD का कहना है देश के कई हिस्सों में गरज के साथ बिजली चमकेगी और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 

इन राज्यों में हो सकती है बारिश
उधर, मध्य असम और पड़ोसी क्षेत्र मौजूदा समय में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव में हैं. इससे अगले सप्ताह पूर्वोत्तर राज्यों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है, जिससे संभावित बाढ़ और भूस्खलन का खतरा हो सकता है.

Advertisement

IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी बिहार पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल सहित प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में भारी बारिश करा सकता है. इन क्षेत्रों को लगातार बारिश के कारण संभावित जलभराव के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है. उत्तरी क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इससे इन क्षेत्रों को कुछ राहत मिल सकती है. एक तरफ जहां भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की उम्मीद है, वहीं अन्य क्षेत्रों में तापमान बढ़ने की आशंका व्यक्त की गई है.

पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने का अनुमान है. साथ ही उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लू चलने का अनुमान है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट 
उत्तर प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यूपी के अलग-अलग इलाकों में आज लू चल सकती है. यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, नथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरेया, जालौन, हरीमपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में लू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई इलाकों में येलो अलर्ट भी जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement