छापा पड़ा तो खिड़की से नोटों की गड्डी फेंकने लगा चीफ इंजीनियर... 2 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, Video

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में विजिलेंस विभाग ने ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान करीब 2.1 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की गई. इस दौरान सारंगी ने नोटों की गड्डियों को खिड़की से बाहर फेंकने की कोशिश की, लेकिन विजिलेंस टीम ने उन्हें मौके पर ही बरामद कर लिया. यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के आरोपों की जांच के तहत की गई थी.

Advertisement
चीफ इंजीनियर के यहां मिला कैश. चीफ इंजीनियर के यहां मिला कैश.

अजय कुमार नाथ

  • भुवनेश्वर,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

ओडिशा के भुवनेश्वर में भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (विजिलेंस) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर बैकुंठनाथ सारंगी के यहां छापा मारा. इस दौरान टीम ने मौके से 2.1 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की है. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के आधार पर की गई, जिसमें भुवनेश्वर, अंगुल और पुरी जिले में एक साथ छापेमारी हुई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, विजिलेंस की टीम जब भुवनेश्वर स्थित पीडीएन एग्जोटिका (Dumduma) में चीफ इंजीनियर बैकुंठनाथ सारंगी के फ्लैट पर पहुंची, तो सारंगी ने 500 के नोट खिड़की से बाहर फेंक दिए. वहीं टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गवाहों की मौजूदगी में फेंके गए पैसे जब्त कर लिए हैं.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: BSP सांसद मलूक नागर के घर आयकर का छापा, 50 लाख कैश और ढाई किलो ज्वेलरी हुई बरामद

भुवनेश्वर स्थित फ्लैट से लगभग 1 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं, जबकि अंगुल जिले के करदागड़िया स्थित दो मंजिला आवास से 1.1 करोड़ रुपये कैश मिले. इसके अलावा पुरी जिले के पिपिली क्षेत्र, अंगुल के शिक्षकपाड़ा, लोकेइपासी और मतियासाही स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की गई.

ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर बैकुंठनाथ सारंगी.

कुल 7 स्थानों पर एक साथ हुई छापेमारी में 8 डिप्टी एसपी, 12 इंस्पेक्टर, 6 एएसआई और अन्य अधिकारी शामिल थे. कार्रवाई स्पेशल जज (विजिलेंस) अंगुल द्वारा जारी सर्च वारंट के तहत की गई. सारंगी के ऑफिस (चीफ इंजीनियर, आरडी प्लानिंग एंड रोड, भुवनेश्वर) में भी तलाशी ली गई. विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि यह केवल प्रारंभिक जब्ती है और अभी छापेमारी जारी है. सारंगी की चल-अचल संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई इसी के आधार पर की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement