राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे, अस्पताल में भर्ती घायल सैनिक से मिलेंगे! जानें- क्या है दौरे का शेड्यूल

राहुल गांधी वह अनंतनाग के अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने जाने वाले थे. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि अनंतनाग के अस्पताल में कोई घायल नहीं है. सभी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है इसलिए अब वहां जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है.

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (PTI Photo) कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (PTI Photo)

राहुल गौतम

  • श्रीनगर,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतकी हमले के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंच गए हैं. 

वह अनंतनाग के अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने जाने वाले थे. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि अनंतनाग के अस्पताल में कोई घायल नहीं है. सभी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है इसलिए अब वहां जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है.

Advertisement

अस्पताल में एक घायल सैनिक भर्ती है, जिससे मिलने की अनुमति राहुल गांधी ने मांगी है. इसे लेकर अब जवाब का इंतजार किया जा रहा है. राहुल गांधी दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करेंगे. उनकी कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और लोगों से भी मिलने की संभावना है. 

राहुल गांधी की शाम चार बजे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ भी बैठक है. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement