पंजाब और हरियाणा में इन दिनों मौसम सामान्य बना हुआ है. तापमान में भी कोई खास फेरबदल नहीं देखी जा रही है. IMD के अनुसार, चंडीगढ़ में 23 फरवरी से तीन दिन तक आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. वहीं 26 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आइये जानते हैं, मौसम का पूरा हाल.
मौसम विभाग के मुताबिक, चंडीगढ़ में आज, 23 फरवरी को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ ही आज आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. वहीं, हल्के-हल्के न्यूनतम तापमान में बढ़त देखी जाएगी.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो 24 और 25 फरवरी को चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 और 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके बाद 26 से 29 फरवरी को न्यूनतम तापमान बढ़कर 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस बीच एक दिन 26 फरवरी को हल्की बारिश और आंधी-तूफान के आसार बन रहे हैं.
26 फरवरी को बारिश के आसार
पंजाब और हरियाणा समेत राज्य के कई जिलों में 26 फरवरी को बारिश के आसार बन रहे हैं. इस दिन चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 27 फरवरी को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इसके बाद 28 फरवरी से आसमान साफ रह सकता है.
aajtak.in