पंजाब में 200 वोटर 120 साल से ऊपर की उम्र के हैं, 5000 वोटर 100 साल से ऊपर के हैं, EC के डेटा से खुलासा

पंजाब के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने राज्य में उम्र के हिसाब से मतदाताओं की संख्या का डाटा रिलीज किया है. उन्होंने बताया कि पंजाब में 100 से 119 साल की उम्र के 5,004 मतदाताओं में से 1,917 पुरुष और 2,928 महिलाएं हैं, जो 100 से 109 साल की आयु वर्ग में आते हैं.

Advertisement
पंजाब में मतदाताओं का डाटा (फाइल फोटो/PTI) पंजाब में मतदाताओं का डाटा (फाइल फोटो/PTI)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

पंजाब (Punjab) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में 100 से 119 साल की उम्र के 5,004 वोटर्स हैं और 120 साल से ज्यादा उम्र के 205 वोटर्स हैं. इलेक्शन कमीशन के निर्देशों के अनुपालन में, 85 साल और उससे ज्यादा उम्र के मतदाताओं को घर से ही वोट डालने की सुविधा दी गई है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि इस नियम का उद्देश्य भागीदारी को सुविधाजनक बनाना है और इस उद्देश्य के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं. 100 से 119 साल की उम्र के 5,004 मतदाताओं में से 1,917 पुरुष और 2,928 महिलाएं हैं, जो 100 से 109 साल की आयु वर्ग में आते हैं. इसके अलावा, 110 से 119 साल की उम्र के 59 पुरुष और 100 महिलाएं हैं.

120 साल से ज्यादा उम्र के कितने वोटर्स

प्रदेश में 120 साल से ज्यादा की उम्र के मतदाताओं के संबंध में, उन्होंने कहा कि कुल 205 व्यक्ति हैं, जिनमें 122 पुरुष और 83 महिलाएं शामिल हैं. राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी  बताया कि लुधियाना जिले में बुजुर्ग मतदाताओं की तादाद सबसे ज्यादा है, जिसमें 120 साल से ज्यादा उम्र के 77 पुरुष और 34 महिलाएं हैं. इसके बाद फिरोजपुर जिले में 24 पुरुष और 25 महिलाएं हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महिलाएं, पहली बार के मतदाता और पीएम मोदी... 6 फैक्टर जो विधानसभा चुनावों पर डाल सकते हैं असर

पहली बार मतदाताओं के बारे में अधिकारी ने कहा कि 1 मार्च तक पंजाब में 18-19 आयु वर्ग के 4,89,631 मतदाता हैं, जिनमें 16 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल हैं. इनमें 2,93,100 पुरुष और 1,96,515 महिलाएं हैं. पंजाब में कुल मिलाकर 2,12,71,246 वोटर्स हैं, जिनमें 1,11,92,959 पुरुष और 1,00,77,543 महिलाएं हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement