रिटायरमेंट से 30 दिन पहले प्रमोशन का बैज... CRPF डीजी दे गए ये बड़ा तोहफा

सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह ने कहा,'अगर आप कांस्टेबल हैं तो हेड कांस्टेबल की रैंक या फीते लगा लें. हेड कांस्टेबल हैं तो आप ASI का फीता लगा लें. ASI हैं तो SI का और SI हैं तो इंस्पेक्टर का. इन बैज को लगाकर आप रिटायर होकर घर जाएं, गांव जाएं और परिवार को एक रैंक ऊपर दिखाएं.'

Advertisement
सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह. सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो गए. लेकिन जाते-जाते उन्होंने CRPF के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया. अपने रिटायरमेंट से पहले डीजी ने कहा,'ऐसे कर्मी, जो रिटायर्ड होने वाले हैं. लेकिन उन्हें रैंक प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है. लेकिन MSEP मिला हुआ है. ऐसे कर्मियों का रिटायरमेंट के एक महीने पहले एक रैंक अप कर दिया जाएगा.'

Advertisement

सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह ने कहा,'अगर आप कांस्टेबल हैं तो हेड कांस्टेबल की रैंक या फीते लगा लें. हेड कांस्टेबल हैं तो आप ASI का फीता लगा लें. ASI हैं तो SI का और SI हैं तो इंस्पेक्टर का. इन बैज को लगाकर आप रिटायर होकर घर जाएं, गांव जाएं और परिवार को एक रैंक ऊपर दिखाएं.'

होगा मोरल बूस्टिंग कदम

डीजी ने आगे कहा,'अगर किसी का रैंक प्रमोशन नहीं हो सका है तो इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. बल की सरंचना ऐसी है कि किन्हीं कारणों से रैंक प्रमोशन नहीं मिल पाया. इसमें कोई फाइनेंशियल इन्वोलमेंट भी नहीं है. लेकिन बल के मोरल के लिए, रिटायर्ड कर्मी के लिए अपने परिवार को दिखाने के लिए या गांव में दिखाने के लिए ये एक मोरल बूस्टिंग कदम होगा.'

Advertisement

सभी बलों को मिलेगा फायदा

रिटायरमेंट से पहले बोलते हुए डीजी ने कहा,'गृहमंत्रीजी ने फोरन इस बात को मान लिया. मैं सोच रहा था कि आजकल में ऑर्डर भी हो जाएगा, लेकिन शायद उसमें थोड़ी देर होगी. लेकिन आपलोग आश्वस्त रहें कि और थोड़े मंथन के बाद सभी बलों को इसका फायदा मिलेगा. हमने फिलहाल सीआरपीएफ और ITBP के लिए ही कदम बढ़ाया है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement