600 रुपये होगी Covishield के एक बूस्टर डोज की कीमत

Covishield Vaccine Price: कोविशील्ड वैक्सीन खुले बाजार में बेचने की मंजूरी मिलने के बाद इसकी कीमतों को लेकर संशय बरकरार था. इस वैक्सीन को तैयार करने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के एक सूत्र ने इस कीमत का खुलासा कर दिया है.

Advertisement
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविशील्ड बना रही है. (फाइल फोटो) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविशील्ड बना रही है. (फाइल फोटो)

स्नेहा मोरदानी

  • पुणे,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • अभी 780 रुपये है Covishield के एक डोज की कीमत
  • इन कीमत में टैक्स भी शामिल है

कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) के एक बूस्टर डोज की खुले बाजार में कीमत 600 रुपए होगी. इसके अतिरिक्त टैक्स भी शामिल रहेगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की है.  

19 जनवरी को कोविड-19 पर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने कुछ शर्तों के साथ कोविड के टीकों- कोविशील्ड और कोवैक्सीन को नियमित रूप से बाजार की मंजूरी देने की सिफारिश की थी. इसके बाद भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने यह मंजूरी दी.  

Advertisement

वैक्सीन को खुले बाजार में बेचने की मंजूरी मिलने के बाद लोग अब किसी अस्पताल और क्लीनिक से कोविशील्ड की दोनों खुराक खरीद सकते हैं. लेकिन मेडिकल स्टोर पर यह वैक्सीन नहीं मिलेगी.  

अभी तक Covishield के एक डोज की कीमत 780 रुपये है जबकि Covaxin की कीमत 1,200 रुपये प्रति खुराक है. इन कीमतों में 150 रुपये का टैक्स शामिल है.  

बता दें कि National Pharmaceutical Pricing Authority (NPPA) को टीकों को किफायती बनाने के लिए कीमतों को सीमित करने की दिशा में काम करना शुरू करने का निर्देश दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement