मध्य केरल के इरिंजालकुडा जिले में एक 23 साल की गर्भवती महिला अपने पति के घर की छत पर लटकी हुई पाई गई तो इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है. मृतका की पहचान फसीला के रूप में हुई है, जो यहां के कोट्टापरम्बिल की मूल निवासी थी.
पति और सास करते थे घेरलू उत्पीड़न
पुलिस के अनुसार, महिला गर्भवती थी और कथित तौर पर उसके पति नौफाल और सास द्वारा घरेलू उत्पीड़न का शिकार हो रही थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'जानकारी के अनुसार मृतक महिला और उसके पति तथा उसके परिवार के सदस्यों के बीच कुछ अनबन थी. महिला द्वारा यह कदम उठाने का कारण भी यही माना जा रहा है. मामले की जांच भी जारी है.' उन्होंने बताया कि नौफाल को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.
मृत महिला ने मां को भेजे थे कई मैसेज
इस घटना के संबंध में पति के खिलाफ प्राथमिक और सास के खिलाफ द्वितीय आरोपी के रूप में मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय टीवी चैनलों ने फसीला द्वारा अपनी मां को भेजे गए कुछ कथित व्हाट्सएप संदेश जारी किए, जिनमें उसने नौफाल के खिलाफ घरेलू हमले और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.
aajtak.in