फर्जी इंस्पेक्टर बनकर अधेड़ ने रचाई तीसरी शादी, नई पत्नी के सामने ऐसे खुल गई पोल

भुवनेश्वर में एक अधेड़ ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर तीसरी शादी रचा ली लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसकी पोल खुल गई. महिला को जब सच्चाई का एहसास हुआ तो उसके होश उड़ गए. आरोपी ने नाम से लेकर अपनी नौकरी तक को लेकर झूठ बोला था और उसकी दो शादियां पहले ही हो चुकी थी. आरोपी का 25 साल का बेटा भी था.

Advertisement
Amroha News Amroha News

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक महिला से धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. भुवनेश्वर में खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक महिला को अपने जाल में फंसाने के आरोप में धोखेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक आरोपी की पहचान भद्रक जिले के सुभाष चंद्र कन्हार के रूप में हुई, जिसे उस महिला की शिकायत के बाद पकड़ा गया. महिला ने जब आरोपी से शादी कर ली तब उसे उसकी सच्चाई पता चली.

Advertisement

आरोपी कन्हार ने महिला के सामने खुद को राउरकेला में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा के रूप में पेश किया था. आरोपी ने फेसबुक के माध्यम से महिला से संपर्क किया था और दोस्ती के बाद दोनों ने शादी कर ली.

शादी करने के बाद इस फर्जी इंस्पेक्टर ने खंडगिरि के सरकंतारा इलाके में एक घर किराए पर लिया. महिला को उस वक्त अपने पति पर शक हुआ जब उसने उसकी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर चेक किया. उसमें उसका असली नाम चंद्र कन्हार था. 

तीन शादियां कर चुका था आरोपी

इसके बाद महिला ने तुरंत खंडगिरि पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान, अधिकारियों को और भी चौंकाने वाले तथ्यों के बारे में जानकारी मिली.

आरोपी चंद्र कन्हार की ये तीसरी शादी थी और वो पहले ही दो शादियां कर चुका था. उसकी वास्तविक उम्र 55 साल है और उसका 25 साल का एक बेटा भी है. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) तापस प्रधान के अनुसार, आरोपी ने महिला का आर्थिक शोषण भी किया. पुलिस इंस्पेक्टर की जगह आरोपी वास्तव में एक फैब्रिकेशन यूनिट का कर्मचारी है, पुलिस के मुताबिक वह पैसे के लिए महिलाओं को धोखा देता था.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement