हिमाचल प्रदेश-दिल्ली के बीच दौड़ेगी चौथी वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Fourth Vande Bharat Train: देश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई है. पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Advertisement
PM Modi flags off Vande Bharat Train PM Modi flags off Vande Bharat Train

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

PM Modi Flags Off Vande Bharat: प्रधानमंत्री ने आज, 13 अक्टूबर को देश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी. पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. नई वंदे भारत ट्रेन हिमाचल प्रदेश के अंब-अंदौरा से नई दिल्ली के बीच चलेगी. 19 अक्टूबर से इस ट्रेन की शुरुआत आम लोगों के लिए हो जाएगी. पीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. बता दें, हिमाचल प्रदेश में इस साल चुनाव भी होने हैं. 

Advertisement

देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली-ऊना के बीच की दूरी करीब साढ़े पांच घंटे में तय करेगी. इस दौरान यह ट्रेन अंबाला, चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब स्टेशन पर दो-दो  मिनट ठहरेगी. 

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को अहमदाबाद में वंदे भारत और मेट्रो परियोजना के फेस-1 का उद्घाटन किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने गांधीनगर से अहमदाबाद के बीच ट्रेन यात्रा भी की थी. आधुनिक सुविधा से लैस इस ट्रेन के चलते अहमदाबाद और मुंबई के बीच की दूरी 8 घंटे से घटकर साढ़े पांच घंटे में तय की जा सकती है.

बता दें, वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूब‍ियों से लैस नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है. इसके तहत हर कोच में चार इमरजेंसी विंडो जोड़े जाने से अधिक सुरक्षा मिलेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement