Petrol Diesel Price: डीलरों को मिलेगा ज्यादा कमीशन, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं होगी बढ़ोतरी

भारतीय तेल निगम ने पेट्रोल पंप डीलरों को मिलने वाले कमीशन में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जिससे पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटेंगी. यह कदम ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए फायदेमंद साबित होगा.

Advertisement
पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में बढ़ोतरी पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में बढ़ोतरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

भारतीय तेल निगम (IOC) ने 30 अक्टूबर 2024 से पेट्रोल पंप डीलरों के लिए कमीशन में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह फैसले एक लंबित मुकदमे के समाधान के बाद लिया गया है. इस कदम से पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. आईओसी के इस फैसले का केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वागत किया है.

Advertisement

मौजूदा समय में डीलरों को पेट्रोल के लिए प्रति किलोलीटर 1,868.14 रुपये और डीजल के लिए 1,389.35 रुपये का कमीशन मिलता है. IOC के मुताबिक, इससे कस्टमर सर्विस स्टैंडर्ड्स को बेहतर बनाया जा सकेगा. यह फैसला रिटेल आउटलेट्स में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी फायदेमंद होगी.

यह भी पढ़ें: Fuel Prices Today: कच्चा तेल हुआ सस्ता, पेट्रोल-डीजल के भी लेटेस्ट रेट जारी, यहां चेक करें आपके शहर में क्या है कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट की उम्मीद

IOC के इस फैसले के बाद कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट की भी उम्मीद है. जिन राज्यों में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू है, उन्हें छोड़कर ओडिशा, छत्तीसगढ़, और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटेंगी.

केंद्रीय तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल निगम के इस पहल का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इससे दूरस्थ इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को फायदा होगा. उन्होंने एक बयान में बताया कि ओडिशा के मलकानगिरी में कुनानपल्ली और कालीमेला में पेट्रोल की कीमत क्रमशः ₹4.69 और ₹4.55 कम हो जाएगी; और डीजल की कीमत क्रमशः ₹4.45 और ₹4.32 कम हो जाएगी.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसी तरह, छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल की कीमत में ₹2.09 और डीजल की कीमत में ₹2.02 की कमी आएगी. डीलर कमीशन में बढ़ोतरी से देश भर में हमारे फ्यूल रिटेल आउटलेट्स पर आने वाले लगभग सात करोड़ लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, और इसमें ईंधन की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Prices Today: धनतेरस पर क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट? यहां चेक करें अपने शहर का अपडेट

बेहतर सेवा और रोजगार में सुधार

दिवाली से ठीक पहले धनतेरस के मौके पर तेल निगम द्वारा किया गया यह ऐलान असल में डीलरों की सात साल पुरानी मांगों का नतीजा है. मसलन, डीलर लंबे समय से कमीशन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे, जो अब सात साल बाद पूरी हुई है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इससे देशभर के 83,000 से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर काम करने वाले लगभग 10 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement