'...तुम टक्कर मारकर भागना मैं हीरो बनकर बचा लूंगा', लड़की को इंप्रेस करने के लिए करा दिया उसका एक्सिडेंट

केरल के पथानमथिट्टा जिले में प्रेम कहानी को फिल्मी मोड़ देने की कोशिश उस वक्त अपराध बन गई, जब एक युवक ने एक युवती के परिवार का भरोसा जीतने के लिए सड़क हादसे का नाटक रच डाला. खुद को 'हीरो' साबित करने की यह साजिश आखिरकार पुलिस जांच में बेनकाब हो गई और दोनों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए.

Advertisement
'...मैं हीरो बनकर बचा लूंगा', लड़की को इंप्रेस करने के लिए करा दिया एक्सिडेंट (Photo: ITG) '...मैं हीरो बनकर बचा लूंगा', लड़की को इंप्रेस करने के लिए करा दिया एक्सिडेंट (Photo: ITG)

शिबिमोल

  • पथानमथिट्टा,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

केरल के पथानमथिट्टा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने एक युवती और उसके परिवार को प्रभावित करने के लिए सड़क दुर्घटना का नाटक रच डाला. युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर इस पूरी घटना की साजिश रची, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी की पहचान रंजीत के रूप में हुई है, जबकि उसके सहयोगी का नाम अजास है. दोनों ही कोन्नी, पथानमथिट्टा के निवासी हैं. यह घटना 23 दिसंबर को शाम करीब 5:30 बजे हुई. युवती अडूर से कोचिंग क्लास खत्म कर स्कूटर से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान एक कार कुछ दूरी तक उसका पीछा करती रही और फिर जानबूझकर उसके स्कूटर को टक्कर मार दी.

कार चला रहा अजास हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया. कुछ ही पलों बाद रंजीत दूसरी कार से वहां पहुंचा और घायल युवती को बचाने का नाटक करने लगा. उसने स्थानीय लोगों को यह विश्वास दिलाया कि वह युवती का पति है. इसी बहाने वह उसे इलाज के लिए तिरुवल्ला के एक अस्पताल ले गया.

शुरुआत में युवती और उसके परिवार को रंजीत की 'बहादुरी' पर कोई शक नहीं हुआ. हालांकि, कुछ दिनों बाद युवती को रंजीत की असामान्य रूप से समय पर मौजूदगी पर संदेह हुआ. उसने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी.

Advertisement

पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और रंजीत के कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच की. जांच में यह साफ हो गया कि यह हादसा पूरी तरह से योजनाबद्ध था और इसका मकसद युवती के माता-पिता की सहानुभूति और भरोसा हासिल करना था.

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

 

 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement