पंख पर अमेरिकी कंपनी का जीपीएस, पंजे पर अरब देश का छल्ला... पाकिस्तान से आए बाज की जैसलमेर में मौत

जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज से लगती सीमा पर बीएसएफ द्वारा पकड़े गए ट्रेंड शिकारी फाल्कन के पंखों पर हाई टेक्निक का अमेरिकी जीपीएस लगा हुआ था. बीएसएफ ने इसे रिकवर कर एनटीआरओ नई दिल्ली में गहन जांच पड़ताल के लिए भिजवाया है. बाज के पैरों में लगे छल्लों की भी जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisement
बाज का पोस्टमार्टम किया गया है. उसके पंख से मिला ये जीपीएस और पैर से यह छल्ला. बाज का पोस्टमार्टम किया गया है. उसके पंख से मिला ये जीपीएस और पैर से यह छल्ला.

विमल भाटिया

  • जैसलमेर ,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज से लगती सीमा पर बीएसएफ द्वारा पकड़े गए ट्रेंड शिकारी फाल्कन यानी बाज की मौत हो गई. वन विभाग ने मृत बाज के शव का 3 डाॅक्टरों की नगरानी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया. बताया जाता है कि अरब के शहजादों का ये बाज पाकिस्तानी सीमा से उड़कर भारतीय सीमा में घुस आया था. माना जा रहा है कि वह रास्ता भटककर भारतीय सीमा में घुस आया होगा. 

Advertisement

इसके पंखों पर लगे हाई टेक्निक के अमेरिकी कंपनी के जीपीएस को बीएसएफ ने रिकवर कर एनटीआरओ नई दिल्ली में गहन जांच पड़ताल के लिए भिजवाया है. बाज के पैरों में लगे छल्लों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. डेजर्ट नेशनल पार्क के डिप्टी कन्जर्वेटर फॉरेस्ट आशीष व्यास ने फाल्कन की मौत की पुष्टि की. 

उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने सीमा पर पकड़े गए जिस फाल्कन को वन विभाग के सुपुर्द किया था, उसकी कुछ घंटों बाद मृत्यु हो गई. वन विभाग ने अपनी कस्टडी के दौरान बाज को खाना और पानी दिया, लेकिन बाज ने कुछ भी खाया-पीया नहीं. संभवतः थकने के कारण या बीमारी होने के कारण उसकी नेचुरल डेथ होने की संभावना है. मेडिकल बोर्ड ने उसका पोस्टमार्टम किया है. रिपोर्ट आने के बाद ही बाज की मौत का सही कारण पता चल सकेगा.

Advertisement

पैरागॉन नस्ल का है बाज  

आशीष व्यास ने बताया कि सीमा पर पकड़ा गया बाज पैरागाॅन नस्ल का है. यह बढ़िया नस्ल का बाज माना जाता है और इसकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है. अरब देशों में इस नस्ल के बाज को ट्रेंड कर शिकार के लिए भी काम लिया जाता है. बताते चलें कि इस प्रजाति के बाज को शिकार के लिए ट्रेंड करने में पांच से 15 लाख रुपए का खर्चा आता है. 

पुलिस अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जिस बाज को पकड़ा था, उसके पंखों पर उच्च तकनीकी का जीपीएस फिट किया गया था. उसे गहन जांच पड़ताल के लिए एनटीआरओ नई दिल्ली भिजवाया गया है. बाज के पंजों में लगी रिंग की भी जांच की जा रही है. सभी एजेंसियां इस मामले में गहन जांच पड़ताल कर रही हैं. 

जैसलमेर बॉर्डर के पास डेरा डाले हैं अरब देशों के राॅयल फैमिली के लोग 

अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अरब देशों के राॅयल फैमिली के लोग इन दिनों जैसलमेर बॉर्डर के सामने माइग्रेट्री बर्ड्स हुबारा सहित अन्य दुर्लभ पक्षियों के शिकार के लिए डेरा जमाए हुए हैं. उनके पास ट्रेंड पैरागाॅन जाति के फाल्कन हैं. सीमा के पास पकड़े गए बाज से जो जीपीएस मिला है, वह भी करीब 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये के बीच में मिलता है.

Advertisement

इस जीपीएस की लिमिट 150 से 200 किमी के दायरे में होती है. सूत्रों ने बताया कि यह बाज काफी शक्तिशाली और शार्प होते हैं. काफी स्पीड में उड़ते हुए पक्षियों को झपट्टा मारकर घायल कर देते हैं. बाज पर लगे जीपीएस से उसके हैंडलर को सिग्नल मिलते रहते हैं. हैंडलर बाज के पीछे पीछे गाड़ियों से आकर घायल किए गए पक्षी को रिकवर करते हैं. यह बाज एक बार उड़ान भरने के बाद 250 किमी से भी ज्यादा दूरी तय कर सकते हैं. ये कुछ दिनों तक भूखे-प्यासे रह सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement