संसद के मॉनसून सत्र की तारीख तय, 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा सेशन

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए विपक्षी दल संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे थे. विपक्ष की डिमांड के बीच अब मॉनसून सत्र की तारीखें सामने आ गई हैं. संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा.

Advertisement
संसद भवन संसद भवन

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

भारत-पाकिस्तान के बीच बने युद्ध जैसे हालात, ऑपरेशन सिंदूर और फिर युद्ध विराम, इन सभी पर विस्तार से चर्चा की मांग करते हुए विपक्षी पार्टियां संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करती आ रही हैं. अभी एक दिन पहले ही 16 विपक्षी पार्टियों ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग को लेकर पत्र लिखा था. अब संसद के आगामी मॉनसून सत्र की तारीख सामने आ गई है.

Advertisement

संसद का आगामी मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा. संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी ने मॉनसून सत्र की तारीखों से संबंधित प्रस्ताव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त के बीच बुलाने की बात है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस पहले सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर संसद के विशेष सत्र की मांग, 16 राजनीतिक पार्टियों ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

सरकार का कहना है कि संसद के आगामी मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष अगर नियमों के तहत चर्चा की मांग करता है, तो हम पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार हैं. आगामी सत्र के दौरान सरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की भी तैयारी में है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पहलगाम हमले पर हो चर्चा, बुलाया जाए संसद का विशेष सत्र...', TMC ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने को लेकर सरकार किसी तरह की जल्दबाजी करने की बजाय सरकार विपक्षी दलों को भी भरोसे में ले लेना चाहती है. जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने के संबंध में विपक्षी दलों से बात करने की जिम्मेदारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को सौंपी गई है. किरेन रिजिजू ने इस मुद्दे पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके के नेताओं से बातचीत भी की है. वह अन्य दलों के नेताओं से भी बात कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement