8 नए रूट्स, PoK में कंट्रोल रूम...15 अगस्त से पहले J-K में हमले की साजिश रच रहा पाकिस्तान

जम्मू कश्मीर में हमले की प्लानिंग के लिए ISI ने प्रतिबंधित आतंकी संगठनों (लश्कर-ए-तैयबा, जैश ए मोहम्मद, अल बदर) से तालमेल बनाया है.

Advertisement
J-K में हमले की साजिश रच रहा पाकिस्तान J-K में हमले की साजिश रच रहा पाकिस्तान

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • 15 अगस्त से पहले J-K में हमले की साजिश रच रहा पाकिस्तान
  • ISI ने भारत में हमले के लिए आतंकी संगठनों संग मीटिंग की

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, आतंकी संगठनों के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर में हमले की साजिश रच रही है. जानकारी मिली है कि इसके लिए आतंकियों को भारत में दाखिल करने के इरादे से 8 नए रूट्स तय किए गए हैं, वहीं पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में कंट्रोल रूम बनाया गया है. पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में यह हमला 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से पहले करने की साजिश रच रहा है. इसमें सुरक्ष बल के जवान उसके निशाने पर हो सकते हैं.

Advertisement

खुफिया जानकारी के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई हैं. जम्मू कश्मीर की सीमाओं के साथ-साथ अंदरूनी इलाकों पर भी पूरी नजर है.

ISI ने आतंकी संगठनों संग की मीटिंग

जानकारी के मुताबिक, हमले की प्लानिंग के लिए ISI ने प्रतिबंधित आतंकी संगठनों (लश्कर-ए-तैयबा, जैश ए मोहम्मद, अल बदर) से तालमेल बनाया है. इसके लिए PoK और 'चलाबन्दी’ मुजफ्फराबाद में मीटिंग भी हुई. इसे लश्कर का नया कंट्रोल सेंटर बताया जा रहा है.

भारत में घुसने के लिए किन 8 मार्गों की पहचान की गई है?

रूट 1: नाली (पीओके) से महादेव गैप, महादेव गैप से मजोत, मजोत से डुंडेसर वन, वहां से कलाकोट फिर जम्मू-कश्मीर.

रूट 2: कोटकोटेरा (पीओके) से ब्राल गली, वहां से बागला, फिर कलाकोट से जम्मू-कश्मीर

रूट 3: निकेल (पीओके) से कोंगा गली, वहां से दादोट होते हुए मनजोत से जम्मू-कश्मीर.

Advertisement

रूट 4: कश्मीर के रास्ते बंताल गांव (पीओके) से कास नाला.

रूट 5: गोई (पीओके) से सोन गली, वहां से नंदेरी, फिर गुरसैन सूरनकोट से जम्मू-कश्मीर.

रूट 6: तारकुंडी (पीओके) होते हुए बुडाहल से जम्मू-कश्मीर

रूट 7: डाबसी (पीओके) झिका गली से हरनी वन से सूरनकोट, वहां से जम्मू-कश्मीर

रूट 8: कुइरेटा (पीओके) मोहरा गैप से जम्मू-कश्मीर.

खुफिया जानकारी यह भी है कि पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास 27 नए टेरर लॉन्च पैड तैयार किए हैं, जिससे 15 अगस्त से पहले जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कराई जा सके. इससे पहले सामने आया था कि PoK के विभिन्न लॉन्च पैड पर 146 आतंकी मौजूद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement