ओडिशा के बालासोर निवासी प्रशांत सत्पथी की पत्नी प्रियदर्शिनी सत्पथी ने पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों का बदला लेने के लिए सरकार और भारतीय सेना के प्रयासों की सराहना की.
प्रियदर्शिनी ने कहा कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करके पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को सच्ची श्रद्धांजलि दी और उन्हें न्याय दिलाया.
मृतक की पत्नी ने कहा, '' PM मोदी ने साबित कर दिया है कि भारत सरकार केवल अमीरों या सत्ता में बैठे लोगों के लिए नहीं, बल्कि आम लोगों के लिए भी काम करती है. इस कार्रवाई से सरकार ने दिखाया कि वह मेरे जैसे गरीब और साधारण लोगों की भी परवाह करती है.''
उन्होंने आगे कहा, ''मैं सरकार से अपील करती हूं कि जब तक पूर्ण न्याय नहीं मिलता, तब तक पीछे न हटे. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वे सरकार का समर्थन करें, ताकि भारत में कहीं भी यात्रा करते समय किसी को डर न लगे. हर एक व्यक्ति की जान महत्वपूर्ण है.''
बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत ये सैन्य हमले किए गए. पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 नागरिकों की जान गई थी.
अजय कुमार नाथ