Oyo में बत्ती गुल पर दो दोस्तों ने मांगा रिफंड तो होटल कर्मचारियों ने कर दी धुनाई

राजस्थान के बिलासपुर के एक ओयो होटल में ठहरे दो दोस्तों ने आरोप लगाया है कि होटल कर्मचारियों ने रिफंड मांगने पर कथित तौर पर उन्हें पीटा है. पीड़ित संदीप कुमार और विकास द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, घटना 11 फरवरी को दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित 'हैप्पी स्टे ओयो होटल' की है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

राजस्थान के बिलासपुर के एक ओयो होटल में ठहरे दो दोस्तों को कर्मचारियों ने रिफंड मांगने पर कथित तौर पर पीटा है. पुलिस ने ये जानकारी दी है. संदीप कुमार और विकास द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, घटना 11 फरवरी को दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित 'हैप्पी स्टे ओयो होटल' की है.

रात 9 बजे दोनों ने चेक-इन किया और रात करीब 11.30 बजे बिजली कट गई. शिकायत में कहा गया है कि जब रात एक बजे तक बिजली नहीं आई तो कुमार ने होटल के कर्मचारियों से संपर्क किया जिन्होंने उनसे कहा कि सुबह तक बिजली नहीं आएगी.

Advertisement

कुमार ने शिकायत में कहा, "इसलिए, हमने कहा कि हमारे पैसे वापस किए जाएं, जिसके बाद बहस हुई और होटल कर्मचारियों ने हमें पीटा और हमें हमारे कमरे में बंद कर दिया. बाद में, तीन कर्मचारी - सोनू, मोनू और राहुल - हमें जबरन बंदूक की नोक पर एक सुनसान जगह पर ले गए और वहां हमें फिर से पीटा गया. इसके बाद वे घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से निकल गए."  

शिकायत के बाद, आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148 (घातक हथियार से लैस),  323 (चोट पहुंचाना), 342 (गलत तरीके से पकड़ना), 365 (अपहरण), और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि बिलासपुर थाने में सोमवार को ये मामला दर्ज किया गया है. बिलासपुर थाने के एसएचओ राहुल देव ने कहा, "हमने आरोपियों की पहचान कर ली है, लेकिन वे फरार हैं. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement