जज शेखर यादव के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव हस्ताक्षर सत्यापन में अटका, राज्यसभा सचिवालय कर रहा जांच

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज शेखर यादव के खिलाफ कथित विवादित बयान के मामले में विपक्ष द्वारा महाभियोग प्रस्ताव लाया गया था, जो इस समय उपराष्ट्रपति के पास लंबित है. लेकिन यह प्रक्रिया तकनीकी अड़चनों में फंस गई है.

Advertisement
इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज शेखर यादव. इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज शेखर यादव.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव के खिलाफ विपक्ष का महाभियोग प्रस्ताव संसद के प्रक्रियात्मक नियम के तहत अटका हुआ है.

दरअसल, हाई कोर्ट के जज शेखर यादव के खिलाफ कथित विवादित बयान के मामले में विपक्ष द्वारा महाभियोग प्रस्ताव लाया गया था, जो इस समय उपराष्ट्रपति के पास लंबित है, लेकिन यह प्रक्रिया तकनीकी अड़चनों में फंस गई है.

राज्यसभा सचिवालय ने तय प्रोटोकॉल के अनुसार प्रस्ताव के साथ जमा 55 हस्ताक्षरों की विस्तृत जांच शुरू की है. यह जांच तब शुरू हुई जब एक सदस्य के हस्ताक्षर दो बार दर्ज होने की शिकायत मिली. संबंधित सांसद ने दो बार हस्ताक्षर करने से इनकार किया है.

Advertisement

सरकारी प्रक्रिया के अनुसार, सभी हस्ताक्षरों का एक विशेष प्रारूप में सत्यापन जरूरी है. अब तक लगभग 19-21 सांसदों के हस्ताक्षरों का सत्यापन अभी बाकी है.

यह भी पढ़ें: 'संवैधानिक रुतबे का ध्यान रखें', SC कॉलेजियम में पेशी पर जज शेखर यादव को मिली नसीहत, अल्पसंख्यकों को लेकर दिया था विवादित बयान

सूत्रों के अनुसार, जब तक सभी हस्ताक्षर पूरी तरह सत्यापित नहीं हो जाते, तब तक प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता. अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी- जैसे एक सांसद के दो बार या प्रस्ताव के प्रारूप में कोई गलती पाई जाती है तो यह प्रस्ताव तकनीकी आधार पर खारिज भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: SC कोलेजियम के सामने पेश हुए HC जज शेखर कुमार यादव, VHP के कार्यक्रम में दिए बयान पर मचा था बवाल

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement