बेंगलुरु में New Year का जश्न मना रही भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज, देखें VIDEO

बेंगलुरु में शनिवार देर रात को नए साल पर लोग जश्न मना रहे थे, तभी एक इलाके में भीड़ बेकाबू हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मौके पर तैनात पुलिसबल को हालात काबू में करने के लिए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. भीड़ में ज्यादातर युवा ही थे. बहरहाल पुलिस के बल प्रयोग में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं आई है.

Advertisement
बेंगलुरु पुलिस ने भीड़ को इधर-उधर किया (फोटो: ANI) बेंगलुरु पुलिस ने भीड़ को इधर-उधर किया (फोटो: ANI)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:34 AM IST

बेंगलुरु में शनिवार देर रात को नए साल पर लोग जश्न मना रहे थे, तभी अचानक भीड़ बेकाबू हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मौके पर तैनात पुलिसबल को हालात काबू में करने के लिए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस के लाठीचार्ज करते ही वहां भगदड़ मच गई. भीड़ में ज्यादातर युवा ही थे. बहरहाल पुलिस के बल प्रयोग में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं आई है.

Advertisement

वहीं नए साल को देखते हुए कर्नाटक ही नहीं पूरे देश में काफी व्यस्त रहने वाले इलाकों मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, चेन्नई, शिमला, गाजियाबाद, लखनऊ समेत कई अन्य जगहों पर भारी पुलिसबल को तैनात किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में नए साल के जश्न के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 18 हजार जवानों को लगाया था. वहीं मुंबई में 10 हजार पुलिसकर्मियों को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लगाया गया था.

मुंबई में न्यू ईयर पर बम धमाके की धमकी, आरोपी अरेस्ट

मुंबई में न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर कुछ जगहों पर बम विस्फोट करने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी नरेंद्र कावले को मध्य मुंबई के धारावी से शुक्रवार रात 8:56 बजे से 9.20 बजे के बीच पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर बम विस्फोट की धमकी देने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कावले ने कथित तौर पर नियंत्रण कक्ष को फोन कर बताया था कि शुक्रवार रात और शनिवार को शहर में तीन से चार जगहों पर विस्फोट होंगे. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया कावले ने शराब के नशे में फोन किया. 

बहरहाल मुंबई नए साल के जश्न हो लेकर पुलिस ने गेटवे ऑफ इंडिया, जुहू बीच, मरीन ड्राइव और गिरगांव चौपाटी जैसे लोकप्रिय स्थलों समेत शहर भर में सुरक्षा कड़ी कर दी थी. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुल 10,000 पुलिस कॉन्स्टेबल, 1,500 अधिकारी, 25 पुलिस उपायुक्त और सात अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तैनात किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement