ओडिशा के होटल में रूस के दो नागरिकों की मौत, पुलिस बोली- कोई क्रिमिनल एंगल नहीं

शनिवार को 65 वर्षीय रूसी नेता और कारोबारी पावेल एंटोव की होटल की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई थी. होटल स्टाफ को खून से लथपथ हालत में उनका शव मिला था. इससे ठीक एक दिन पहले एंटोव के सहयात्री और दोस्त व्लादिमीर बिडेनोव उसी होटल की पहली मंजिल के कमरे में बेहोशी की हालत में मिले थे.

Advertisement
कारोबारी पावेल एंटोव कारोबारी पावेल एंटोव

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

ओडिशा के रायगढ़ में एक ही होटल में दो रूसी नागरिकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया था. इन मौतों पर अब ओडिशा पुलिस की तरफ से एक औपचारिक बयान जारी किया गया है. जोर देकर कहा गया है कि ओडिशा पुलिस को इस केस में कोई आपराधिक साजिश नहीं देखने को मिल रही है. रूस की तरफ से भी कहा गया है कि वो मामले पर पैनी नजर बनाए हुए है.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को 65 वर्षीय रूसी नेता और कारोबारी पावेल एंटोव की होटल की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई थी. होटल स्टाफ को खून से लथपथ हालत में उनका शव मिला था. इससे ठीक एक दिन पहले एंटोव के सहयात्री और दोस्त व्लादिमीर बिडेनोव उसी होटल की पहली मंजिल के कमरे में बेहोशी की हालत में मिले थे. उनके पास कुछ शराब की खाली बोतलें भी पड़ी हुई थीं. अब क्योंकि दोनों रूसी नागरिक रहे और एक ही होटल में उनकी मौत हुई, ऐसे में सवाल कई थे लेकिन जवाब नहीं. अब ओडिशा पुलिस ने इस केस के एक बड़े पहलू को तो स्पष्ट कर दिया है. जोर देकर कहा गया है कि इस मामले में कोई भी आपराधिक एंगल नहीं है.

कोलकाता में रूस के महावाणिज्य दूतावास ने भी इस मामले पर पैनी नजर रखी हुई है. अभी उसकी तरफ से कोई नई जानकारी साझा नहीं की गई है और सिर्फ पुलिस के बयान को ही आगे बढ़ाया गया है. अब अभी तक इस मामले में कोई दूसरा एंगल तो नहीं निकल रहा है, लेकिन क्योंकि पावेल एंटोव, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बड़े आलोचक माने जाते हैं, ऐसे में उनकी संदिग्ध स्थिति में हुई मौत कई तरह के सवाल उठा गई है. उनके साथी की भी उसी होटल में मौत मामले को फंसा गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement