ओडिशा: शख्स को पांच मिनट के अंदर लगा दी वैक्सीन की दोनों डोज, कलेक्टर बोले- आरोप झूठा

बताया जा रहा है कि प्रसन्न कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर गए थे. पहली डोज लगने के बाद नर्स ने उन्हेें 30 मिनट इंतजार के लिए कहा. वो वैक्सीनेशन सेंटर पर बैठे थे कि नर्स पांच मिनट बाद लौटी और उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी.

Advertisement
मामला ओडिशा का है. मामला ओडिशा का है.

मोहम्मद सूफ़ियान

  • भुवनेश्वर,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • पांच मिनट में लगा दी वैक्सीन की दोनों डोज
  • कलेक्टर का आरोप से इनकार

ओडिशा में एक स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही सामने आई है. 51 वर्षीय एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उसे पांचम मिनट के अंदर ही वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई.मामला खुंटापुरा गांव का बताया जा रहा है तो मयूरभंज जिले के बेतनोटी ब्लॉक के अंतर्गत आता है. शख्स का नाम प्रसन्न कुमार शाहू है वो बचूरीपाड़ा गांव का निवासी है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि प्रसन्न कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर गए थे. पहली डोज लगने के बाद नर्स ने उन्हेें 30 मिनट इंतजार के लिए कहा. वो वैक्सीनेशन सेंटर पर बैठे थे कि नर्स पांच मिनट बाद लौटी और उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी.

जब प्रसन्न ने वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से बताया कि उन्हें पांच मिनट के भीतर ही वैक्सीन की डोनो डोज दे दी गई है तो स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें दो घंटे तक रुकने के लिए कहा और इसके बाद उन्हें ओआरएस ड्रिंक देकर जाने के लिए कह दिया गया. प्रसन्न का कहना है कि उन लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज लगने की घटना का जिक्र किसी से ना करने के लिए कहा और कहा कि  साइड इफेक्ट होने पर वह नजदीकी सरकारी अस्पताल जाए.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- बिहार: महिला को पहले लगाई कोविशील्ड पांच मिनट बाद ही दे दी कोवैक्सीन की भी डोज
 
हालांकि प्रसन्न ने स्थानीय मीडिया और आसपास के लोगों को इस घटना के बारे में बताया. वैक्सीनेशन सेंटर के सुपरवाइजर ने इस गलती को माना और नर्स पर यह दोष मढ़ दिया. मयूरभंज के कलेक्टर विनीत भारद्वाज ने कहा कि हमने जांच की है और यह आरोप फर्जी है. भारद्वाज ने यह भी कहा कि व्यक्ति ने आरोपों से इनकार करते हुए लिखित सहमति दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement