निजी तस्वीरें लीक होने से आहत नर्सिंग छात्रा ने उठाया ये कदम, प्रेमी गिरफ्तार

ओडिशा के नबरंगपुर में एक नर्सिंग छात्रा ने प्रेमी द्वारा निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने से आहत होकर ज़हर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना के पीछे पुराना मारपीट और संबंध टूटने का विवाद है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Advertisement
छात्रा की निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया- (Photo: Representational) छात्रा की निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया- (Photo: Representational)

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

ओडिशा के नबरंगपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नर्सिंग छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. छात्रा के मुताबिक, उसके प्रेमी ने उसके निजी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे. यह मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

पीड़िता नर्सिंग कॉलेज में दूसरे वर्ष की छात्रा है 
पुलिस के अनुसार, पीड़िता नबरंगपुर की रहने वाली है और जयपुर जिले के एक नर्सिंग कॉलेज में दूसरे वर्ष की छात्रा है. पीड़िता फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

नबरंगपुर के एसपी मदकार संदीप संपत ने बताया कि आरोपी युवक भी एक कॉलेज छात्र है और उसे पहले भी लड़की से मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के मुताबिक, 13 जुलाई को आरोपी ने छात्रा को पीटा था और उस पर किसी और लड़के से नजदीकी बढ़ाने का आरोप लगाया था.

छात्रा की निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया
इसके बाद, छात्रा ने 15 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसे जमानत मिल गई. जमानत पर बाहर आने के दो दिन बाद यानी 17 जुलाई को उसने छात्रा की निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए.

आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज
इस शर्मनाक हरकत से आहत होकर छात्रा ने जहर खा लिया और उसकी हालत बिगड़ने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट, महिला अपराध और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को आगे न बढ़ाएं और सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं. साथ ही, उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सभी जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement