'भारत में 2013 के बाद आतंकी हमले नहीं हुए...', NSA डोभाल ने पाकिस्तान को किया बेनकाब

राष्ट्रीय एकता दिवस पर एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि देश में पिछले दस वर्षों में आतंकवाद पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है. 2013 के बाद देश के अंदर कोई बड़ी आतंकी घटना नहीं हुई. उन्होंने बताया कि नक्सलवाद अब केवल 11% क्षेत्रों तक सीमित रह गया है.

Advertisement
एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि 2013 में आखिरी बार आतंकी हमला हुआ था. (File Photo) एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि 2013 में आखिरी बार आतंकी हमला हुआ था. (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने दिल्ली में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भारत की सुरक्षा और सुशासन को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश ने आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं.

अजीत डोभाल ने कहा, "मैं पिछले दस साल का कैप्सूल लेता हूं... फैक्ट्स फैक्ट्स हैं, इनमें कोई विरोधाभास नहीं है. देश में आतंकवाद को प्रभावी ढंग से काउंटर किया गया. 1 जुलाई 2005 को एक बड़ी आतंकी घटना हुई थी, उसके बाद 2013 में देश के अंदर अंतिम बम धमाका हुआ. जम्मू-कश्मीर को छोड़ दें, जो पाकिस्तान द्वारा प्रॉक्सी वार का थिएटर रहा है, पूरे देश में आतंकी वारदात नहीं हुई हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'NSA डोभाल कनाडा या अमेरिका आकर दिखाओ...', खालिस्तानी आतंकी पन्नू की गीदड़भभकी

अजीत डोभाल ने बताया कि कई प्रयास जरूर हुए, कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया और विस्फोटक भी बरामद हुए, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता ने आतंकी योजनाओं को सफल नहीं होने दिया.

"रेड जोन" जिले अब सुरक्षित

एनएसए ने कहा कि देश में वामपंथी उग्रवाद (लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म) अब 2014 के मुकाबले केवल 11% क्षेत्रों तक सिमट गया है. उन्होंने कहा कि अधिकांश जिले, जिन्हें पहले "रेड जोन" कहा जाता था, अब सुरक्षित घोषित किए जा चुके हैं.

एनएसए डोभाल ने भारत की नई सुरक्षा नीति की दिशा पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, "अब हम केवल सुरक्षा उपायों तक नहीं रुकते, बल्कि यह सुनिश्चित करते हैं कि हर भारतीय खुद को सुरक्षित महसूस करे, चाहे खतरा आंतरिक हो या बाहरी."

Advertisement

यह भी पढ़ें: ‘रिश्तों में भरोसा-सहयोग बढ़ाना होगा…’, NSA अजित डोभाल से मिलकर बोले चीनी विदेश मंत्री वांग यी

पाकिस्तान की ओर से छिपी लड़ाई लड़ी जाती रही- डोभाल

अजीत डोभाल ने स्पष्ट किया कि भारत ने अब ऐसा डर कायम किया है कि हर दुश्मन यह जानता है - भारत अपने हितों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से जवाब देगा. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की छद्म युद्ध नीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वहां पाकिस्तान की ओर से छिपी लड़ाई लड़ी जाती रही है, लेकिन भारत के सुरक्षा बलों की सक्रियता के चलते आतंकी नेटवर्क निष्क्रिय हुए हैं.

डोभाल ने कहा कि यह सिर्फ सरकारी नीतियों की सफलता नहीं, बल्कि भाग्य और जनता के सहयोग का भी परिणाम है कि देश में पिछले वर्षों में कोई बड़ी आतंकी घटना नहीं हुई. उन्होंने कहा, "हमने न सिर्फ सुरक्षा को मजबूत किया है, बल्कि हर भारतीय को भरोसा दिलाया है कि वह सुरक्षित है - अंदर और बाहर दोनों चुनौतियों से."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement