केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने एक संबोधन में बताया है कि केंद्र सरकार जोजिला के पास एक नई हिल सिटी बसाने पर विचार कर रही है. गुरुवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने इसका जिक्र किया.
नितिन गडकरी ने बताया कि जोजिला और जे-मोड़ के पास 19 किमी. का पूरा इलाका है, जो स्विट्जरलैंड के दावोस से भी खूबसूरत है. ऐसे में अगले सोमवार को वो एक बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें इस पूरे इलाके को हिल सिटी की तरह डेवलेप करने पर चर्चा की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, यहां करीब तीन मीटर से अधिक की बर्फबारी होती है जिससे शानदार नजारा दिखता है. ऐसे में यहां रिजॉर्ट, होटल और कॉन्फ्रेंस हॉल बनाने पर विचार किया जा सकता है. गडकरी ने बताया कि इसके लिए उन्होंने एक कॉन्ट्रैक्टर से संपर्क किया है, जो स्विस कंपनियों के साथ काम करते हैं.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जम्मू-कश्मीर में अटल टनल की शुरुआत की गई थी, जिसके बाद अब जोजिला परियोजना पर काम जारी है. इस परियोजना के तहत जोजिला-दर्रे के पहाड़ को काट कर सुरंग बनाई जा रही है, नितिन गडकरी ने जिस हिस्से का जिक्र किया है वो इसी के पास है.
केंद्र सरकार की ओर से लगातार टूरिज्म पर फोकस किया जा रहा है, ताकि इसका फायदा उठाया जा सके. बता दें कि बॉलीवुड में कई फिल्में स्विट्ज़रलैंड में शूट होती हैं. सरकार की ओर से कई ऐसी पहल की जा रही हैं ताकि जम्मू-कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू हो सके.
aajtak.in