फिर मोदी कैबिनेट में वित्त मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण, जानिए कैसा रहा है राजनीतिक सफर

मोदी 3.0 में वित्त मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण के राजनीतिक सफर पर नजर डालें, तो उन्होंने 31 मई  2019 को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री और भारत के 28वें वित्त मंत्री के रूप में शपथ ली थी. उन्होंने भारत की दूसरी महिला रक्षा मंत्री के रूप में भी काम किया है. सीतारमण 2006 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा BJP) में शामिल हुईं और 2010 में उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया.

Advertisement
निर्मला सीतारमण ने ली पद और गोपनीयता की शपथ ली निर्मला सीतारमण ने ली पद और गोपनीयता की शपथ ली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:42 AM IST

नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है. मोदी कैबिनेट में एक बार फिर से निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में भी वो वित्त मंत्री के पद पर रह चुकी हैं. रविवार को निर्मला सीतारमण ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस मौके पर नजर डालते हैं उनके अब तक के राजनीतिक सफर पर.

Advertisement

31 मई 2019 को बनीं वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमण के राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो उन्होंने 31 मई  2019 को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री और भारत के 28वें वित्त मंत्री के रूप में शपथ ली थी. उन्होंने भारत की दूसरी महिला रक्षा मंत्री के रूप में भी काम किया है. सीतारमण 2006 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा BJP) में शामिल हुईं और 2010 में उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया. वर्ष 2014 में सीतारमण को नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में आंध्र प्रदेश से एक जूनियर मंत्री के रूप में शामिल किया गया और आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना गया था. 

जन्म, परिवार और शिक्षा

निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त, 1959 को तमिलनाडु के मदुरई में हुआ था. वे एक तमिल ब्राह्मण परिवार में नारायणन सीतारमण और सावित्री सीतारमण के घर जन्मीं और अपनी स्कूली शिक्षा मद्रास और तिरुचिरापल्ली से की.  1980 में सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री लेने के बाद सीतारमण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) पहुंची और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की भी वह पूर्व छात्रा हैं. 

Advertisement

2019 में पेश किया पहला बजट

हालांकि, भारत के केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में अपने प्रभावी कार्यकाल के दौरान, उन्होंने 2019 में भारतीय संसद में पहला बजट पेश किया था. वे स्वतंत्र भारत के इतिहास में केंद्रीय बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनीं. 12 सितंबर 1986 को निर्मला सीतारमण ने राजनीतिक टिप्पणीकार और राजनीतिक अर्थशास्त्री परकला प्रभाकर से शादी की. इनकी एक बेटी, परकला वांगमयी है.

फोर्ब्स मैगजीन 2020 की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में रहीं शामिल

फोर्ब्स मैगजीन 2020 की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में सीतारमण को 39वें स्थान पर रखा गया है. उन्हें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) द्वारा विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. राजनीति में प्रवेश करने से पहले सीतारमण ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के लिए कुछ समय तक काम किया और प्राइसवाटरहाउस कूपर्स (PricewaterhouseCoopers) में एक सीनियर मैनेजर के रूप में भी उन्हें नामित किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement