NewsWrap: पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफे की पेशकश की है. कोरोना वायरस की महामारी के बीच गर्भवती महिलाएं भी वैक्सीन लगवा सकती हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है.

Advertisement
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत (फाइल फोटो) उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफे की पेशकश की है. कोरोना वायरस की महामारी के बीच गर्भवती महिलाएं भी वैक्सीन लगवा सकती हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से शिरोमणि अकाली दल की सरकार के दौरान हुए बिजली खरीद समझौते को रद्द करने की मांग की है.

Advertisement

1- उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश, संवैधानिक संकट पैदा होना बताई वजह

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने इस संदर्भ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने यह पेशकश की. इसके पीछे की वजह संवैधानिक संकट पैदा होना बताया गया है. राज्य सियासी हलचल के बीच रावत ने जेपी नड्डा से मुलाकात भी की थी. तीरथ सिंह रावत ने पत्र में कहा है कि आर्टिकल 164-ए के हिसाब से उन्हें मुख्यमंत्री बनने के बाद छ महीने में विधानसभा का सदस्य बनना था, लेकिन आर्टिकल 151 कहता है कि अगर विधानसभा चुनाव में एक वर्ष से कम का समय बचता है तो वहा पर उप-चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं.

Advertisement

2- गर्भवती महिलाएं भी ले सकेंगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन करवाना बेहद जरूरी है. ऐसे में एक गुड न्यूज है. अब गर्भवती महिलाएं भी कोरोना वैक्सीन ले सकती हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगवाने संबंधी नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्यूनाइजेशन (NTAGI​) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब कोई भी गर्भवती महिला CoWIN ऐप पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं. या नजदीकी वैक्सीनेश सेंटर पर सीधे जाकर भी वैक्सीन ले सकती हैं.

3- पुरानी बिजली खरीद समझौते को रद्द कर नया कानून लाएं, सीएम अमरिंदर को सिद्धू की नसीहत

पंजाब में बिजली की किल्लत के बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान किए गए बिजली खरीद समझौते (पीपीए) को रद्द करने के लिए नया कानून लाने का शुक्रवार को आग्रह किया. वहीं मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि अगर राज्य ‘‘सही दिशा में’’ काम करता है, तो पंजाब में बिजली कटौती या कार्यालय के समय को विनियमित करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी.

4- तपती दिल्ली पर राहत की फुहार, तेज आंधी के बाद बारिश में भीगी राजधानी 

दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से जारी झुलसाने वाली गर्मी से आज शुक्रवार शाम को थोड़ी राहत मिली. दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है. दक्षिण दिल्ली में तेज बारिश हो रही है. इसके अलावा दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा और हरियाणा के कई शहरों में भी बारिश हो रही है. इस बीच दिल्ली में लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से बिजली की मांग में भी इजाफा हो गया था. दिल्ली में आज सबसे ज्यादा बिजली की मांग (7323 मेगावाट) रही, जो इस साल और पिछले दो साल में सबसे ज्यादा है. 2 जुलाई, 2019 को दिल्ली में सबसे ज्यादा बिजली की मांग 7409 मेगावाट थी. दिल्ली और उसके आसपास से इलाके कई दिनों से जबर्दस्त गर्मी से त्रस्त थी.

Advertisement

5- ऐतिहासिक Wimbledon मैच: सानिया-बोपन्ना ने जीता भारतीय जोड़ियों का मुकाबला

भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की अनुभवी जोड़ी ने विम्बलडन मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर के मैच में हमवतन रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना को 6-2, 7-6 से हरा दिया. ओपन युग में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में दो भारतीय टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही थीं. रामनाथन ने इस मैच के जरिए ग्रैंड स्लैम में पदार्पण किया, जो 21 बार एकल मुख्य ड्रॉ में क्वालिफाई करने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं. पहला सेट सानिया और बोपन्ना ने आसानी ने जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें कड़ी चुनौती मिली. बोपन्ना अपनी दमदार सर्विस और बेसलाइन पर ग्राउंड स्ट्रोक्स से चारों में सबसे बेहतर साबित हुए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement