छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच कई घंटों तक मुठभेड़ चली. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो किसान आंदोलन के खिलाफ हैं वो देश के गद्दार हैं और जो किसान आंदोलन के साथ हैं वो देशभक्त हैं. महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मद्देनजर कोविड के लिए सख्त दिशानिर्देशों को लागू करने का निर्णय लिया है और बीजेपी प्रत्याशी पायल सरकार के काफिले पर हमला किया गया. पढ़ें, रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
नक्सलियों पर बड़े एक्शन की तैयारी! अमित शाह ने की गृह मंत्रालय और CRPF अफसरों संग बैठक
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने अपना असम दौरा रद्द कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि इस हमले को लेकर शाह ने असम से लौटकर दिल्ली में एक बड़ी बैठक की. शाह ने यहां MHA और CRPF के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि इस बैठक में स्पेशल डीजी संजय चंदर भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की रणनीति बन सकती है. सूत्रों की मानें तो इस हमले की जांच का जिम्मा NIA को सौंपा जा सकता है.
जींद में केजरीवाल बोले- जो किसानों के साथ नहीं वो गद्दार, LG की ताकत पर केंद्र को घेरा
दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की गूंज अब हिंदी पट्टी के राज्यों के हर जिले में पहुंचने लगी है. इसलिए राजनेता भी इस मौके पर किसानों के समर्थन में रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल हरियाणा के जींद जिले पहुंचे हैं. किसानों के समर्थन में हरियाणा के जींद पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने मंच से कहा, "जो किसान आंदोलन के खिलाफ हैं वो देश के गद्दार हैं और जो किसान आंदोलन के साथ हैं वो देशभक्त हैं".
महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मद्देनजर कोविड के लिए सख्त दिशानिर्देशों को लागू करने का निर्णय लिया है. यह सभी निर्देश सोमवार शाम 8 बजे से लागू हो जाएंगे. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही रात में निकलने की अनुमति रहेगी. वहीं होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाना प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि पैकिंग सुविधा चालू रहेगी. इसके अलावा महाराष्ट्र में सभी पार्क बंद रहेंगे. साथ ही थियेटर भी बंद रहेंगे. फैसले में निर्देश हैं कि यहां किसी भी बड़े शूट के लिए भी अनुमति नहीं रहेगी. वहीं उद्योग के लिए जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी. मुंबई में शनिवार को कोरोना के 9,090 नए मामले सामने आए थे और 27 मौतें दर्ज की गई थीं जिसने सक्रिय मामलों को 62,187 तक पहुंचा दिया है.
पश्चिम बंगाल: BJP प्रत्याशी पायल सरकार के काफिले पर हमला, TMC समर्थकों पर आरोप
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण के लिए प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनावी महासंग्राम के इस रण में जहां जुबानी तीर चल रहे हैं, तो आज बड़ी खबर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24-परगना जिले के ठाकुरपुकुर इलाके की है. यहां चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी पायल सरकार के काफिले पर हमला किया गया. कथित तौर पर आरोप लगाया गया कि हमलावर टीएमसी समर्थक थे. इस हमले में बीजेपी समर्थकों को चोटें भी आई हैं.
मुंबई: जंबो कोविड सेंटर में लगी आग, लपटों में घिरे मरीजों में मची भगदड़
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में कोविड सेंटरों में भी मरीजों की भरमार है. मुंबई के दहिसर चेक नाका स्थित जंबो कोविड सेंटर में भी बड़ी संख्या में मरीज हैं. रविवार सुबह इस सेंटर में अचानक आग लग गई. आग लगने की घटना से सेंटर में मौजूद मरीजों में भगदड़ मच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
aajtak.in