NewsWrap: पढ़ें- मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें

यूपी के लखीमपुर खीरी में पीड़ितों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. इधर, बिहार में आगामी 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन में टूट हो गई है. पढ़ें- मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

1- लखीमपुर हिंसाः प्रियंका गांधी के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज है केस, ऐसा है प्रावधान 

यूपी के लखीमपुर खीरी में पीड़ितों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें सीतापुर के पीएसी गेस्ट  में गिरफ्तार करके रखा गया गया है. यूपी पुलिस ने प्रियंका और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ धारा 151, 107 और सीआरपीसी की धारा 116 के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

2- बिहार: महागठबंधन में दरार! कांग्रेस ने उप चुनाव में RJD के खिलाफ उतारे उम्मीदवार 

बिहार में आगामी 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन में टूट हो गई है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 2 दिन पहले आरजेडी ने अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की तो आज कांग्रेस ने पलटवार करते हुए आरजेडी के खिलाफ अपने 2 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. 

3- सैनेटरी पैड्स में ड्रग्स छिपाकर क्रूज पर पहुंची थीं नूपुर, आर्यन के साथ ही NCB की गिरफ्त में आईं 

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार नूपुर सारिका दिल्ली में ही छोटे बच्चों की टीचर के तौर पर काम करती हैं. नूपुर को एक और आरोपी मोहक ने ड्रग्स दी थी. नूपुर सारिका ये ड्रग्स सैनेटरी पैड्स में छिपाकर रेव पार्टी में पहुंची थीं. NCB ने इसके पास से भी ड्रग्स बरामद किए हैं. 

Advertisement

4- 3- ताइवान ने दी चीन को चेतावनी- कब्जा किया तो पूरे एशिया में होगा विनाश 

1 अक्टूबर को चीन ने अपना राष्ट्रीय दिवस मनाया था और अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने ताइवान के रक्षा वायु क्षेत्र में 38 लड़ाकू विमान उड़ाए थे. अब इस मामले में ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन (Tsai Ing-wen) का बयान सामने आया है. 

5- IPL: करो या मरो के मैच में मुंबई-राजस्थान ने किए बड़े बदलाव, MI से ये बड़ा खिलाड़ी बाहर

आईपीएल 2021 में मंगलवार को खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को ये मैच जीतना जरूरी है, हारने वाली टीम के लिए सपना टूट सकता है. करो या मरो वाले ऐसे मैच में दोनों टीमों में अहम बदलाव किए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement