Newswrap: पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

देश के तीन-तीने राज्यों में आकाशीय बिजली के चलते 68 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संकट (Corona Virus) के बीच ओडिशा (Odisha) और गुजरात (Gujarat) में भगवान जगन्नाथ (Jagannath Rath Yatra) की रथयात्रा निकाली जा ही है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol Prices) की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है. इन खबरों के साथ पढ़िए आज सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बिजली गिरने से 68 लोगों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बिजली गिरने से 68 लोगों की मौत हो गई.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

देश के तीन-तीने राज्यों में आकाशीय बिजली के चलते 68 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संकट (Corona Virus) के बीच ओडिशा (Odisha) और गुजरात (Gujarat) में भगवान जगन्नाथ (Jagannath Rath Yatra) की रथयात्रा निकाली जा ही है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol Prices) की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है. इन खबरों के साथ पढ़िए आज सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement


आसमान से गिरी बिजली, खाक हो गए लोग, UP-राजस्थान-MP में 68 की मौत

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बिजली गिरने से 68 लोगों की मौत हो गई है. अकेले उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्यादा मौतें प्रयागराज जिलें में हुई.

पुरी-अहमदाबाद में निकल रही है जगन्नाथ रथ यात्रा, आरती में शामिल हुए शाह

कोरोना काल (Corona) के बीच ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra 2021) निकाली जा रही है. कोरोना संकट के कारण इस बार भी श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने की इजाजत नहीं है.

Petrol-Diesel Price Today: फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, सस्ता हुआ डीजल, जानें आज का भाव

तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल (Petrol) की कीमत में बढ़ोतरी की है और इसी के साथ पेट्रोल की कीमत अपने चरम पर पहुंच गई है. वहीं, डीजल (Diesel) की कीमतों में आज करीब 3 महीने बाद गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement

कोविड मैनेजमेंट पर UP की तारीफ, आस्ट्रेलियाई सांसद बोले- 'योगी आदित्यनाथ को हमें दे दीजिए'

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी (Pandemic) के प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी (CM Yogi) की तारीफ हो रही है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सांसद क्रैग केली ( Craig Kelly) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सीएम योगी को सराहा है.

 UP Unlock: आज से सुबह 6 से रात 10 बजे तक खुल सकेंगे बाजार और दुकान

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सोमवार, 12 जुलाई से (शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन छोड़कर) सुबह छह बजे से रात दस बजे तक बाजार, दुकानों और प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत रहेगी. फिलहाल सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ही बाजार खुले रहते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement