NewsWrap- पढ़ें, मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें

उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ की वजह से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं बिहार के लोगों की कश्मीर में हत्या होने पर बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने इसे कायराना हरकत करार दिया.

Advertisement
उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही (पीटीआई) उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ की वजह से तबाही मची है. राज्य के कई हिस्सों में इस नई प्राकृतिक आपदा में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं बिहार के लोगों की कश्मीर में हत्या होने पर बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने इसे कायराना हरकत करार दिया. पढ़ें, मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें... 

Advertisement

1. उत्तराखंड में बारिश से तबाही, 25 की मौत, बह गईं सड़कें, सैकड़ों सैलानी फंसे

उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ की वजह से तबाही मची है. राज्य के कई हिस्सों में इस नई प्राकृतिक आपदा में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

2. कोल संकट को लेकर सवाल पर केंद्रीय कोयला मंत्री बोले- कुछ नहीं बोलना

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से जब कोयला संकट को लेकर सवाल किया गया तो वे बजाए जवाब देने के, ये कहकर खिसक लिए कि इसे लेकर उन्हें कुछ नहीं बोलना है.

3. कश्मीर में बिहार के लोगों पर हमला! BJP विधायक बोले- बाहरियों को फ्री में AK-47 दे सरकार

बिहार के लोगों की कश्मीर में हत्या होने पर बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने इसे कायराना हरकत बताते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोगों के साथ मिलकर गरीबों को मार रहे हैं. विधायक ने केंद्र सरकार से कार्रवाई करने की मांग की और सुरक्षा देने की मांग की, जिससे कि वहां से बिहार के लोगों का पलायन नहीं हो.

Advertisement

4. मुंबई: सबूत कम, लड़की बालिग या नाबालिग पर संशय, कोर्ट ने रेप के आरोपी को किया बरी

मुंबई सेशन कोर्ट (Mumbai Session Court) ने नाबालिग से रेप और मारपीट के मामले में एक शख्स को बरी कर दिया है. अदालत ने सुबूतों के अभाव के चलते 37 वर्षीय शख्स को बरी कर दिया.

5. लोकसभा स्पीकर से मिले टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो, संसद की सदस्यता से दिया त्याग पत्र

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात कर बाबुल सुप्रियो ने संसद की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंप दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement