कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच आज एक बार फिर बातचीत होनी है. वहीं, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस को पछाड़कर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आज देश के 736 जिलों में ड्राई रन हो रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में स्मिथ के शतक की बदौलत मेजबान टीम ने 338 रन बनाए.
1- किसान संगठनों-सरकार में आज फिर बातचीत, कल ट्रैक्टर रैली में दिखाया था दम
ट्रैक्टर रैली में दम दिखाने के बाद किसान आज एक बार फिर सरकार के साथ बातचीत की टेबल पर होंगे. भारत सरकार और किसान संगठनों के बीच आज कृषि कानून को लेकर चर्चा होनी है, जिन दो मुद्दों का समाधान निकलना बाकी है उनपर आज कुछ हल होने के आसार हैं. बातचीत से पहले बीते दिन किसानों ने एक बड़ी ट्रैक्टर रैली निकालकर आंदोलन को लेकर अपने हौसले सरकार के सामने जता दिए.
2- एलन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजॉस को छोड़ा पीछे
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं उन्होंने अमेजन के जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ दिया है. एलन मस्क की नेटवर्थ 188 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक हो गई, जो कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डॉलर से एक बिलियन डॉलर ज्यादा है. ऐसा टेस्ला के शेयर प्राइस में निरंतर वृद्धि के चलते हुआ.
3- कोरोना वैक्सिनेशन से पहले आज सबसे बड़ी रिहर्सल, RGSSH पहुंचे डॉ. हर्षवर्धन
देश में कोरोना का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने से पहले आज 8 जनवरी को सबसे बड़ी रिहर्सल है. देश के सभी 736 जिलों में आज ड्राई रन किया जाएगा. इसमें तैयारी इस बात की है कि कैसे लोगों को कोरोना का टीका लगाना है, उसकी पूरी प्रक्रिया क्या है.
4- शिवसेना का नीतीश पर हमला-बिहार में कोरोना से ज्यादा खतरनाक क्राइम के आंकड़े
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. शिवसेना ने सामना के 'कोरोना से भी आगे क्राइम!…ये कैसा सुशासन?' संपादकीय में लिखा है कि ''हाल ही में एक खबर आई कि बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शिक्षक के 22 वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पिता स्कूल गए थे और बहन मां का इलाज कराने पटना. इस बीच दबंगों ने घर में घुसकर पढ़ाई कर रहे आशुतोष को जमकर पीटा, फिर उसके हाथ-पैर व प्राइवेट पार्ट पर प्लास्टिक की रस्सी बांधकर उसे उसी के घर में लटका दिया.
5- रोहित-शुभमन की जोड़ी क्रीज पर, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 पर ऑलआउट
रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये. मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.
aajtak.in