Newswrap: पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें

कोरोना टीकों के संकट के बीच देसी वैक्सीन कंपनी जायडस कैडिला का ट्रायल लगभग पूरा हो गया है. अगले कुछ महीनों में इसे बच्चों को लगाया जाना शुरू भी किया जा सकता है. पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर पांच मिनट के अंतराल पर हुए 2 धमाके. जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर पांच मिनट के अंतराल पर हुए 2 धमाके.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर पांच मिनट के अंतराल पर हुए दो धमाकों से हड़कंप मच गया. इन धमाकों में दो इंडियन एयरफोर्स के जवान घायल हुए हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है. कोरोना टीकों की किल्लत के बीच देसी वैक्सीन कंपनी जायडस कैडिला का ट्रायल लगभग पूरा हो गया है. अगले कुछ महीनों में इसे बच्चों को लगाया जाना शुरू भी किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है. पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1. जुलाई से बच्चों को लगेगा कोरोना टीका! तीसरी लहर आने में अभी 6 से 8 महीने
 
कोरोना टीकों के संकट के बीच देसी वैक्सीन कंपनी जायडस कैडिला से जुड़ी बड़ी खबर आई है. जानकारी मिली है कि इस वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो गया है और अगले कुछ महीनों में इसे बच्चों को लगाया जाना शुरू भी किया जा सकता है. कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर एन के अरोड़ा की तरफ से यह बात कही गई है. एन के अरोड़ा ने बताया कि जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है. अब जुलाई के आखिरी में या फिर अगस्त में हो सकता है कि इसे 12 से 18 साल के बच्चों को लगाया जाना शुरू किया जाए. फिलहाल देश में 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है.

2. जम्मू: देश में पहली बार ड्रोन से हमला, 2 संदिग्ध हिरासत में, 10 प्वाइंट्स में जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
 
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर पांच मिनट के अंतराल पर हुए दो धमाकों से हड़कंप मच गया. इन धमाकों में दो इंडियन एयरफोर्स के जवान घायल हुए हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है. शरुआती रिपोर्ट के अनुसार, आईईडी गिराने के लिए कम उड़ान वाले ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था. माना जा रहा है कि इन ड्रोन का लक्ष्य वहां खड़े हेलीकॉप्टर थे. भारतीय वायु सेना के अनुसार, कोई भी उपकरण क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है. इस मामले में अब तक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है और बाकी की जांच जारी है.
 
3. UP: विधानसभा चुनाव में 100 उम्मीदवार उतारेगी ओवैसी की पार्टी, कहा- गठबंधन के लिए किसी से बात नहीं
 
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है. AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उनकी पार्टी यूपी चुनाव में 100 उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है.

4. कानपुर: गांव पहुंचते ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चूम ली मिट्टी, बोले- यहीं से राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा
 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने गांव पहुंचे. उनके गांव का नाम परौंख है, जो यूपी के कानपुर देहात में पड़ता है. राष्ट्रपति कोविंद रविवार को जैसे ही अपने गांव पहुंचे तो हेलीपैड पर ही उन्होंने अपने गांव की जमीन को चूमा. इसे देखकर वहां मौजूद सीएम योगी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और उनके सुरक्षाकर्मी भी भावुक हो गए. खुद राष्ट्रपति भी गांव की जमीन पर पैर रखते ही भावुक हो गए. इसी गांव में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को हुआ था.
 
5. कोरोना: दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में 89 नए मामले, चार मरीजों की मौत
 
देश में कोरोना के मामलों में कमी के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे हैं. रविवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 89 नए मामले सामने आए, जबकि चार लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 0.12 प्रतिशत  हो गया है. दिल्ली में अबतक कोरोना के 14,33,934 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 14.07 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 24,965 मरीजों की मौत हो चुकी है. रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार सेंट्रल जेल अस्पताल, तिहाड़ जेल द्वारा शनिवार को आईसीएमआर पोर्टल में पिछले हफ्तों के 170 कोरोना के  मामलों को भी जोड़ा गया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement