यूपी में चल रहे ब्लॉक प्रमुख चुनावों में जबरदस्त हिंसा देखने को मिली है. दिल्ली में लगातार आठवें दिन सौ से कम कोरोना मामले सामने आए हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई छू रही हैं. पूर्वोत्तर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के फेरों की संख्या बढ़ाई है. बूढ़ी गंडक नदी में जलस्तर खतरे के पार चल रहा है. देश की इन्हीं पांच बड़ी खबरों को पढ़ें आज के न्यूजरैप में...
कहीं पर्चा छीना, तो कहीं चली गोली... UP ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान दर्जनों जिलों में हिंसा
8 महीने बाद विधानसभा चुनावों के लिए तैयार उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख के इलेक्शन की नामांकन प्रक्रिया शुरु हुई, जिसमें 15 से ज्यादा जिलों में गोली चलने, बम चलने, मारपीट की हिंसक घटनाएं सामने आई है. पुलिस पर आरोप है कि ज्यादातर जगहों पर पुलिस कार्रवाई कम करती दिखी, मूकदर्शक बनी अधिक नजर आई.
दिल्ली में लगातार 8वें दिन कोरोना के नए केस 100 से कम, जानें ताजा आंकड़े
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 93 नए केस सामने आए. इसी दौरान तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया. अच्छी बात ये रही कि आज लगातार 8वां दिन रहा जब 24 घंटे में 100 से कम नए मामले सामने आए.
Petrol-Diesel Price Today: ऐतिहासिक ऊंचाई पर पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज का भाव
नए पेट्रोलियम मंत्री के तौर पर हरदीप सिंह पुरी के पदभार संभालने के बाद आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है, इसके बावजूद कीमतों के लगातार बढ़ने के कारण पेट्रोल-डीजल के भाव ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं. ईंधन की कीमत स्थिर रहने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 100.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. आधे से ज्यादा देश में पहले ही 100 रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी पेट्रोल की कीमत मुंबई में 106.59 रुपए प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में डीजल की कीमत 97.18 रुपए प्रति लीटर है.
Indian Railways: अब रोज चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यूपी-बिहार के लोगों को होगा फायदा, देखें लिस्ट
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाकर उन्हें रोजाना चलाए जाने का ऐलान किया है. रेलवे के इस फैसले से उत्तर प्रदेश और बिहार के रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा. इससे पहले इन ट्रेनों का हफ्ते में 3 से 4 दिन ही परिचालन होता था. रेलवे के मुताबिक इन सभी ट्रेनों के सभी डिब्बे आरक्षित श्रेणी के होंगे, यानी यात्री कंफर्म टिकट के साथ ही इसमें यात्रा कर सकेंगे.
बिहार: बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे से ऊपर, समस्तीपुर पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. इससे समस्तीपुर में बाढ़ का ख़तरा मंडराने लगा है. सलुईस गेट से रिसाव होकर बाढ़ का पानी शहर के कई हिस्सों में घुस गया है. नगर निगम की टीम सलुईस गेट को ठीक करने में जुट गई है. बूढ़ी गंडक के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी का असर ऐसा हुआ है कि नदी किनारे बसे पांच सौ से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस गया.
aajtak.in