Newswrap: पढ़ें, शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर मचे बवाल के बाद अब गृह मंत्रालय की तरफ से एक गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. गृह मंत्रालय ने 28 मई को एक गैज़ेट जारी किया है जिसके मुताबिक अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों से भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन मंगाए हैं. पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
CAA के खिलाफ देशभर में हुए थे भारी विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो-PTI) CAA के खिलाफ देशभर में हुए थे भारी विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

अयोध्या में बन रही मस्जिद के लिए दान देने वालों को टैक्स में छूट दे दी गई है. मस्जिद निर्माण का काम देख रहे ट्रस्ट ने इस बात की जानकारी दी. ट्रस्ट ने बताया कि इनकम टैक्स एक्ट की धारा-80जी के तहत दान में टैक्स से छूट दी गई है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1.71 लाख केस सामने आए हैं, जो लगातार दूसरे दिन 2 लाख से कम मामले हैं. वर्ल्डोमीटर के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में 1,71,726 नए केस सामने आए हैं, जबकि 3500 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुई है. पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1. CAA के बिना ही गैर मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी भारत की नागरिकता, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
 
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर मचे बवाल के बाद अब गृह मंत्रालय की तरफ से एक गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. गृह मंत्रालय ने 28 मई को एक गैज़ेट जारी किया है जिसके मुताबिक अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों से भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन मंगाए हैं. इस गैजेट में गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा और पंजाब के 13 जिलों में रह रहे हिंदू, सिख, जैन और बौद्धों जैसे गैर मुस्लिमों से नागरिकता के लिए आवेदन मांगे गए हैं.


2. अयोध्या में बन रही मस्जिद के लिए दान देने पर नहीं लगेगा टैक्स
 
अयोध्या में बन रही मस्जिद के लिए दान देने वालों को टैक्स में छूट दे दी गई है. मस्जिद निर्माण का काम देख रहे ट्रस्ट ने इस बात की जानकारी दी. ट्रस्ट ने बताया कि इनकम टैक्स एक्ट की धारा-80जी के तहत दान में टैक्स से छूट दी गई है. अयोध्या विवाद पर लंबी सुनवाई के बाद 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था. विवादित जगह पर कोर्ट ने राम मंदिर बनाने का आदेश दिया था. साथ ही मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया था. इसके बाद सरकार ने अयोध्या में मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन दी थी.

3. 15 लाख के लिए 7 साल से वेट कर रहे हैं, थोड़ा आप भी करें...PM के 30 मिनट के इंतजार पर महुआ का तंज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच की तनातनी थमने का नाम नहीं ले रही है. साइक्लोन यास से हुई तबाही का जायजा लेने प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बंगाल पहुंचे तो ममता उनकी रिव्यू मीटिंग में आधे घंटे की देरी से पहुंचीं. 30 मिनट तक पीएम मोदी को इंतजार कराने की वजह से सोशल मीडिया पर बीजेपी और टीएमसी नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. मीटिंग में ममता के देरी से पहुंचने की वजह से मच रहे हंगामे पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसा. 

4. Corona Updates: लगातार दूसरे दिन 2 लाख से कम नए कोरोना केस, 24 घंटे में 3563 मरीजों की मौत
 

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर धीरे-धीरे सुस्त पड़ती जा रही है. देश के ज्यादातर राज्यों में नए कोरोना मामलों में कमी आई है. हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर मौतों की संख्या में उतार चढ़ाव अभी जारी है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1.71 लाख केस सामने आए हैं, जो लगातार दूसरे दिन 2 लाख से कम मामले हैं. वर्ल्डोमीटर (Worldometer) के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में 1,71,726 नए केस सामने आए हैं, जबकि 3500 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, लगातार नए मामलों की तुलना में मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है.

Advertisement


5. अलीगढ़: जहरीली शराब कांड केस में फरार आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम
 
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 17 लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं 12 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. डीआईजी रेंज अलीगढ़ दीपक कुमार ने आरोपी ऋषि शर्मा और विपिन यादव पर 50-50 हजार का इनाम रखा है. इनकी सूचना देने वाले शख्स को पुलिस की ओर से इनाम दिया जाएगा. जहरीली शराब पीने से मरने वालों में कई गांव के लोग शामिल हैं. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक लोधा इलाके के करसुआ, निमाना, अंडला और हेवतपुर गांव के ग्रामीणों की मौत शराब पीने से हुई है. कुछ लोग अब भी गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement