बिहार में चुनावी रैलियों के बीच एक बार फिर से आरक्षण का मुद्दा आ गया है. सीएम नीतीश कुमार ने आबादी के हिसाब से आरक्षण की हिमायत की है. वहीं कश्मीर में तीन बीजेपी नेताओं की हत्या के बाद आतंकी संगठन TRF ने नई धमकी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा है कि श्मशान घाट भी ओवरबुक हो जाएंगे. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को ईद-ए-मिलाद की शुभकामनाएं दी है. गुरुवार को पाकिस्तान की संसद में पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले मंत्री फवाद चौधरी अब अपने बयान से पलट गए हैं. पढ़ें शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
1. नीतीश का अब आरक्षण पर बड़ा दांव, आबादी के हिसाब से रिजर्वेशन की वकालत की
बिहार के सियासी रण में अब आरक्षण का दांव भी आ गया है. सीएम नीतीश कुमार ने आबादी के हिसाब से आरक्षण की हिमायत की है. उनका कहना है कि उनकी हमेशा से यही राय रही है और वो इस पर कायम है कि जातियों को उनकी आबादी के हिसाब से ही आरक्षण मिलना चाहिए. गौरतलब है कि बिहार के रण में पार्टियां वोटों के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रही हैं. रोजगार और कानून व्यवस्था से लेकर घोटालों की जमकर चर्चा हो रही है, लेकिन अब बारी आ गई हैं नए सियासी औजारों को आजमाने की और इन सब के बीच नीतीश कुमार ने खेला है आरक्षण का दांव.
2. कश्मीर: तीन बीजेपी नेताओं की हत्या के बाद आतंकी संगठन TRF की नई धमकी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया है. गुरुवार को एक आतंकी हमले में बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक संगठन ने ली है, जिसने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट लिखकर धमकी दी है. आतंकी संगठन TRF ने इस आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा, जिसमें धमकी दी गई कि श्मशान घाट भी ओवरबुक हो जाएंगे.
3. पलट गए पाकिस्तान के मंत्री, कहा- पुलवामा नहीं, 26 फरवरी के हमले का किया था जिक्र
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी का एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने माना है कि पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ था. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला पाकिस्तान की कामयाबी है. फवाद चौधरी ने पुलवामा हमले का श्रेय इमरान खान और उनकी पार्टी PTI को दिया. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला इमरान खान के लिए एक उपलब्धि है. लेकिन अब वो इस बात से साफ इनकार कर रहे हैं.
4. देश में मनाया जा रहा है मिलाद-उन-नबी, PM मोदी ने दी शुभकामना
पूरे देश में पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को शुभकामनाएं दी. ईद-ए-मिलाद 29 अक्टूबर की शाम से लेकर 30 अक्टूबर की शाम तक मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, 'मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं. आशा है कि सभी में करुणा और भाईचारा कायम रहे. सब लोग स्वस्थ और प्रसन्न रहें. ईद मुबारक!'
5. चंद्रकांत पाटिल बोले- उद्धव ठाकरे से मिलने का फायदा नहीं, शरद पवार चला रहे महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र सरकार चला रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार नहीं चला रहे हैं. चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने का कोई फायदा नहीं है. चंद्रकांत पाटिल ने सांगली में कहा कि अगर किसी मुद्दे को हल करना है तो शरद पवार से मिलना चाहिए, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से नहीं.
aajtak.in