News Wrap: पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें

खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ जम्मू-कश्मीर में फिर बाहरियों को आतंकी ने अपना निशाना बनाया, वहीं दूसरी तरफ केरल की बारिश ने अब तक 15 लोगों की जान ले ली है. जानिए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement
कश्मीर में फिर बाहरियों पर आतंकी हमला कश्मीर में फिर बाहरियों पर आतंकी हमला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ जम्मू-कश्मीर में फिर बाहरियों को आतंकी ने अपना निशाना बनाया, वहीं दूसरी तरफ केरल की बारिश ने अब तक 15 लोगों की जान ले ली है. जानिए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. J-K: 24 घंटे में फिर बाहरी बने आतंकियों का निशाना, कुलगाम में बिहार के दो मजदूरों की हत्या

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में सेना के एंटी-टेरर ऑपरेशन्स से बौखलाए आतंकी एक के बाद एक गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते जा रहे हैं. रविवार को भी गैर-स्थानीय लोगों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने दो बिहार के रहने वाले मजदूरों की हत्या कर दी. इसके अलावा, एक शख्स घायल हो गया. आतंकियों ने घर में घुसकर लोगों की हत्या की. 

2. सिंघु बॉर्डर हत्या: कोर्ट में तीनों आरोपियों ने जुर्म कुबूला, 6 दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए

सिंघु बॉर्डर हत्या मामले में सोनीपत क्राइम ब्रांच ने तीन मुख्य आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था. मांग की गई थी कि इनकी 14 दिन की पुलिस रिमांड दी जाए. अब कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. 14 दिन की तो नहीं, लेकिन तीनों आरोपियों को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

Advertisement

3. Kerala Rainfall Update: केरल में भारी बारिश से मची तबाही, पुलों के बहने से संपर्क कटा, 26 की मौत; कई लापता

केरल में भारी बारिश की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. राज्य के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश के चलते कई पुल टूट गए, जिससे लोगों का संपर्क टूट गया. साथ ही लैंडस्लाइड्स में कम से कम तीन घर भी बह गए. केरल में बारिश और उसके बाद बने बाढ़ जैसे हालात के चलते 26 लोगों की मौत हो गई है.

4. दिल्लीवालों को मिलेगी बड़ी राहत, 6 महीने में बन जाएंगे 6800 बेड क्षमता वाले 7 नए अस्पताल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शालीमार बाग में 275 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे 1430 बेड क्षमता वाले शालीमार बाग अस्पताल की नींव रखी और हवन कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यह पूरे विश्व में एक रिकॉर्ड होगा कि दिल्ली सरकार अगले छह महीने के अंदर 6800 बेड क्षमता वाले सात नए सरकारी हॉस्पिटल बनाकर तैयार कर लेगी.

5. तेल की 'आग' में झुलस रहा श्रीलंका, ईंधन खरीदने के लिए भारत से मांगी 50 करोड़ डॉलर की मदद

श्रीलंका ने विदेशी मुद्रा संकट के बीच कच्चे तेल (Crude Oil) की खरीद के भुगतान के लिए भारत से 50 करोड़ डॉलर का कर्ज उधार मांगा है. यह कदम ऊर्जा मंत्री उदय गम्मनपिला (Energy Minister Udaya Gammanpila) की उस चेतावनी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में ईंधन की मौजूदा उपलब्धता की गारंटी अगले जनवरी तक ही दी जा सकती है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement