News Wrap: पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

आज शनिवार के दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के बाद देश भर में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
Petrol- Diesel Price Petrol- Diesel Price

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

आज शनिवार के दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के बाद देश भर में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा आज से गृहमंत्री अमित शाह अगले 3 दिन तक जम्मू-कश्मीर में रहेंगे. आइए पढ़ें शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

पाकिस्तान को संदेश, पंडितों को भरोसा, आतंक पर आखिरी वार, क्या है अमित शाह का 'मिशन कश्मीर'

Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह अगले 3 दिन तक जम्मू-कश्मीर में रहेंगे. अनुच्छेद 370 हटने के बाद शाह का ये पहला कश्मीर दौरा है. अपने तीन दिन के दौरे में शाह आतंकियों के निशाने पर आकर अपनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे. शाह कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंदरू, सुपिंदर कौर और 7 अक्टूबर को शहीद हुए 25 साल के एसआई अहमद मीर के परिजनों से मिलेंगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के बीच तनातनी चल रही है.  ऐसे में शाह के दौरे को आतंक पर आखिरी वार की तैयारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है.    

Petrol-Diesel Price Today: तेल की कीमतों पर बेकाबू महंगाई, बालाघाट में पेट्रोल 118 रुपये पार, मुंबई में डीजल पहुंचा 104 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के बाद देश भर में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. मध्य प्रदेश का अंतिम जिला बालाघाट जो छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से सटा है, वहां पेट्रोल की दरों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. बालाघाट में पेट्रोल का मूल्य ₹118.25 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल के लिए ₹107.46 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल अब 104 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि राष्ट्रीय दिल्ली में डीजल की कीमत 95.97 रुपये प्रति लीटर है.
 

Advertisement

Mumbai Cruise Drugs Case: आर्यन ही नहीं, अचित-अविन को भी नहीं मिल रही जमानत 

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आरोपी बनाए गए अचित कुमार  की जमानत याचिका का एनसीबी (NCB) ने कड़ा विरोध किया है. एनसीबी के मुताबिक, अचित कुमार वही ड्रग सप्लायर है जिसने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान  के बेटे आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट  को ड्रग्स सप्लाई की थी. आर्यन और अरबाज ने भी पूछताछ में बताया है कि अचित ने ही उन्हें ड्रग दी थी.

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी बने हरीश चौधरी छोड़ेंगे मंत्री पद! बोले- 'मुझे एक व्यक्ति, एक पद पर विश्वास' 

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए हरीश चौधरी मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. हरीश चौधरी राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार में राजस्व मंत्री हैं. चौधरी को कुछ दिन पहले ही हरीश रावत की जगह पंजाब कांग्रेस  का प्रभारी बनाया गया है. इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि चौधरी जल्द ही राजस्थान के कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

'माफिया कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा', CM योगी बोले 2022 में क्यों जरूरी है BJP 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने में अभी वक्त है, लेकिन उससे पहले ही प्रचार तेज हो गया है. गुरुवार को बीजेपी ने सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया था. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  भी पहुंचे थे. यहां उन्होंने बताया कि 2022 में भी बीजेपी को लाना क्यों जरूरी है?

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement