'भगवान राम को उत्तर भारत का देवता बनाने के लिए नैरेटिव चलाया गया', बोले तमिलनाडु के गवर्नर

गवर्नर ने कहा कि एक नैरेटिव तैयार किया गया है कि राम उत्तर भारतीय देवता हैं, जबकि वे यहां (तमिलनाडु) के नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि तमिलनाडु में लोग राम को नहीं जानते हैं. श्रीराम हर जगह हैं. तमिलनाडु में ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां उनके पदचिह्न न हों.

Advertisement
तमिलनाडु के गवर्नर रवि. तमिलनाडु के गवर्नर रवि.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

तमिलनाडु के गवर्नर रविन्द्र नारायण रवि ने एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भगवान राम को उत्तर भारत के देवता के रूप में पेश करने के लिए एक विशेष नैरेटिव तैयार किया गया है.उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को सांस्कृतिक विरासत से वंचित किया जा रहा है, जो एक तरह की निर्मित सामाजिक इंजीनियरिंग और सांस्कृतिक जनसंहार का परिणाम है. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग सनातन धर्म के खिलाफ बोलते थे वे अब चुप हो गए हैं.

Advertisement

क्या बोले गवर्नर रवि

उन्होंने कहा कि एक नैरेटिव तैयार किया गया है कि राम उत्तर भारतीय देवता हैं, जबकि वे यहां (तमिलनाडु) के नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि तमिलनाडु में लोग राम को नहीं जानते हैं. श्रीराम हर जगह हैं. तमिलनाडु में ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां उनके पदचिह्न न हों और वे तमिलनाडु के लोगों सहित हर व्यक्ति के दिल और दिमाग में बसते हैं. गवर्नर ने आरोप लगाया कि युवाओं को हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत से वंचित किया जा रहा है. यह एक प्रकार की निर्मित सामाजिक इंजीनियरिंग है, जो सांस्कृतिक जनसंहार के माध्यम से एक अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रही है और यह प्रयास कर रही है कि हम देश और अतीत से कुछ नहीं रखते.

यह भी पढ़ें: चिदंबरम ने मंगाई एक कप चाय, कीमत ₹340... बोले- तमिलनाडु से ज्यादा तो पश्चिम बंगाल में महंगाई

Advertisement

गवर्नर ने आरोप लगाया कि लोगों ने सनातन धर्म पर हमले शुरू किए इसे वायरस, डेंगू और मलेरिया जैसे नाम दिए. फिर अचानक वे चुप हो गए. अब सनातन धर्म के खिलाफ कोई बात नहीं हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement