मुंबई के इस डंपिंग ग्राउंड की जगह बनेगा गोल्फ कोर्स, BMC ने फिजीबिलिटी स्टडी की अनुमति दी

बीएमसी ने मुलुंड डंपिंग ग्राउंड पर गोल्फ कोर्स बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए PGTI को फिज़िबिलिटी स्टडी की अनुमति दी है. यह पहल स्थानीय विकास, पुनर्विकास और रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है.

Advertisement
बीएमसी ने मुलुंड डंपिंग ग्राउंड पर गोल्फ कोर्स अध्ययन मंजूर किया (File Photo: PTI) बीएमसी ने मुलुंड डंपिंग ग्राउंड पर गोल्फ कोर्स अध्ययन मंजूर किया (File Photo: PTI)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 11 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

महाराष्ट्र के मुलुंड डंपिंग ग्राउंड पर गोल्फ कोर्स बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ गया है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया यानी PGTI को इस जगह का फिज़िबिलिटी स्टडी करने की आधिकारिक अनुमति दे दी है. 

यह फैसला पूर्वी मुंबई के इस इलाके में विकास और नई आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है.

Advertisement

बीएमसी के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग ने बुधवार को PGTI को पत्र जारी किया, जिसमें मुलुंड डंपिंग ग्राउंड पर गोल्फ कोर्स की संभाव्यता जांच की इजाज़त दी गई है. यह प्रस्ताव सबसे पहले स्थानीय भाजपा विधायक मिहिर कोटेचा ने रखा था.

मिहिर कोटेचा ने कहा कि मुलुंड के लोगों के लिए यह बेहद बड़ी और सकारात्मक खबर है. सालों तक यहां के निवासियों को डंपिंग ग्राउंड की बदबू और गंदगी झेलनी पड़ी. 2018 में यह साइट बंद की गई, लेकिन कचरा पूरी तरह हटाने की प्रक्रिया धीरे-धीरे चल रही थी. कोटेचा ने पिछले साल मांग रखी थी कि 64 एकड़ खाली जमीन का उपयोग गोल्फ कोर्स बनाने में किया जाए, ताकि क्षेत्र को एक नया और स्वच्छ वातावरण मिल सके.

यह भी पढ़ें: 62 साल की महिला से ऑटो ड्राइवर ने किया रेप, 7 साल बाद कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

Advertisement

उन्होंने बताया कि मई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलुंड से जुड़े कई मुद्दों पर बैठक हुई थी. उसी दौरान उन्होंने गोल्फ कोर्स का प्रस्ताव दोबारा रखा, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए फिज़िबिलिटी स्टडी कराने को कहा था.

स्थानीय लोगों के अनुसार, अगर गोल्फ कोर्स बनता है तो आस-पास की पुरानी इमारतों और कॉलोनियों के पुनर्विकास का रास्ता भी खुल जाएगा. जमीन की वैल्यू बढ़ेगी और इलाके में आधुनिक सुविधाएं आएंगी. इससे रियल एस्टेट और छोटे व्यवसायों को भी सीधा फायदा होगा.

मिहिर कोटेचा ने कहा कि डंपिंग साइट से कचरा हटने के बाद लोगों को साफ हवा मिलेगी. साथ ही गोल्फ कोर्स बनने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और इलाके की पहचान भी बदले. युवाओं को स्पोर्ट्स, मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में काम के मौके मिल सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement