मुंबई से दोहा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट रद्द, 300 से अधिक यात्री फंसे

एयरलाइन के प्रवक्ता ने फ्लाइट रद्द होने के लिए माफी मांगी और कहा कि यात्रियों को होटल में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है और उन्हें उनकी अंतिम मंजिल तक पहुंचाने के लिए अन्य फ्लाइट्स में बुक किया जा रहा है. इससे पहले, जब फ्लाइट को रद्द किया गया, तो यात्रियों को पांच घंटे तक विमान में बैठने के लिए कहा गया

Advertisement
IndiGo IndiGo

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

मुंबई से दोहा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 1303 को तकनीकी समस्याओं के कारण रविवार को कई बार विलंब होने के बाद रद्द कर दिया गया. कई बार उड़ान भरने की कोशिशों के बावजूद, लंबी देरी के चलते एयरलाइन को यह फ्लाइट रद्द करनी पड़ी. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस फ्लाइट में 250 से 300 यात्री सवार थे, जो मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. यह फ्लाइट सुबह 3:55 बजे रवाना होनी थी. 

Advertisement

एयरलाइन के प्रवक्ता ने फ्लाइट रद्द होने के लिए माफी मांगी और कहा कि यात्रियों को होटल में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है और उन्हें उनकी अंतिम मंजिल तक पहुंचाने के लिए अन्य फ्लाइट्स में बुक किया जा रहा है. इससे पहले, जब फ्लाइट को रद्द किया गया, तो यात्रियों को पांच घंटे तक विमान में बैठने के लिए कहा गया, जबकि इमिग्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी. यात्रियों को विमान से उतरने की अनुमति नहीं दी गई थी.

अंततः विमान में तकनीकी समस्याओं के चलते यात्रियों को उतरने के लिए कहा गया और उन्हें हवाई अड्डे के होल्डिंग एरिया में इंतजार करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फंसे हुए यात्रियों का आरोप है कि उन्हें कोई भोजन या पानी उपलब्ध नहीं कराया गया और एयरलाइन का कोई अधिकारी उनसे बात करने के लिए भी तैयार नहीं था. शुक्रवार को, इंडिगो की मुंबई से फुकेट जाने वाली एक फ्लाइट को खराब मौसम के कारण मलेशिया के पेनांग की ओर मोड़ दिया गया था. एयरलाइन ने इस बात की जानकारी दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement