नहीं बनी पसंद की सब्जी तो हुआ क्लेश, मां ने खाया जहर तो बेटे ने लगाई फांसी

जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र के सुशील नगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां छोटी सी बात इतनी बड़ी बन गई कि मां-बेटे की जान चली गई. असल में मां ने बेटे के पसंद की सब्जी नहीं बनाई थी. इससे दोनों के बीच विवाद बढ़ा और मां ने जहर खा लिया. इसके बाद ग्लानि में आकर बेटे ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
जालौन में मां-बेटे ने की खुदकुशी जालौन में मां-बेटे ने की खुदकुशी

अलीम सिद्दीकी

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

जालौन में पारिवारिक कलह के चलते मां-बेटे ने आत्महत्या कर ली, यह विवाद खाना बनाने को लेकर हुआ. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि मां और बेटे के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ जिस कारण यह घटना घटी.

Advertisement

जालौन के उरई का मामला
पूरा मामला जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र के सुशील नगर का है. यहां की रहने वाली 55 बर्षीय बेबी चौहान नहर विभाग में कार्यरत थी. शनिवार को जब वह घर पर थी, उनका 28 वर्षीय पुत्र दिग्विजय सिंह झांसी से घर लौटा था. जब वह घर आया तो उसने मां बेबी चौहान से अपनी मनपसंद सब्जी बनाने की बात कही, जिस पर मां ने यह कहकर मना कर दिया कि घर पर पहले से ही सब्जी बन गई और उसको सुबह सब्जी बनाकर खिला दी जाएगी, इसी बात को लेकर मां-बेटे में विवाद हो गया था. 

मां ने खाया जहर, दी जान
विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने घर में ही रखा विषाक्त पदार्थ कहा लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी. यह देखकर उसका बेटा दिग्विजय सिंह घबरा गया और इस घटना का खुद को जिम्मेदार मानते हुये उसने बिना कुछ सोचे समझे घर में बने बाथरूम में जाकर छत पर लगे कुंदे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बारे में तब जानकारी हुई जब पड़ोस के लोगों ने शोर सुना और वह मौके पर पहुंचे, जिसे देख इलाके में कोहराम मच गया. 

Advertisement

बेटे ने लगाई फांसी
इधर महिला को अचेत अवस्था और बेटे को फांसी के फंदे पर झूलता देख लोगों ने तत्काल बेटे को रस्सी के फंदे से नीचे उतारा और महिला को बेहोश पड़ा देख, दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने बेबी चौहान और उसके बेटे दिग्विजय को मृत घोषित कर दिया. एक साथ दो मौतों से घर में कोहराम मचा हुआ है. वही घटना की जानकारी मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि खाना बनाने को लेकर मां-बेटे के बीच विवाद हुआ था, इसी को लेकर मां-बेटे ने सुसाइड किया हैं फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement