कर्नाटक: लोकसभा चुनाव से पहले 5 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद, 3 किलो सोना, 68 पीस चांदी की छड़ें जब्त

बेल्लारी एसपी रंजीत कुमार बंडारू के मुताबिक, यह पैसा नरेश सोनी का है. कुल 5 करोड़ 60 लाख रुपये नकद, 68 चांदी की छड़ें, 103 किलो चांदी के गहने और 3 किलो सोना जब्त किया गया है. पुलिस ने कहा कि हमें इससे संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है.

Advertisement
नकदी और आभूषण बरामद किए गए हैं नकदी और आभूषण बरामद किए गए हैं

सगाय राज

  • बैंगलोर,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के बेल्लारी में पुलिस ने 5.60 करोड़ नकद, 3 किलो सोना, 103 किलो आभूषण और 68 पीस चांदी की छड़ें जब्त की हैं. पुलिस ने बेल्लारी की ब्रूस टाउन में छापेमारी की थी. ये पैसे कंबली बाजार में हेमा ज्वैलर्स के मालिक नरेश के घर से मिले हैं और आरोपी नरेश को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

बेल्लारी एसपी रंजीत कुमार बंडारू के मुताबिक, यह पैसा नरेश सोनी का है. कुल 5 करोड़ 60 लाख रुपये नकद, 68 चांदी की छड़ें, 103 किलो चांदी के गहने और 3 किलो सोना जब्त किया गया है. पुलिस ने कहा कि हमें इससे संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है. पुलिस को हवाला लेनदेन का संदेह है और जांच जारी है. पुलिस ने इस मामले में केपी एक्ट की धारा 98 के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आईटी विभाग को जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement