Monsoon Withdrawal: बारिश पर ब्रेक! गुजरात-राजस्थान-हरियाणा से विदा हो रहा मॉनसून, MAP में देखें आपके राज्य से कब होगी विदाई

24 सितंबर को हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों से मॉनसून ने अलविदा कह दिया है. देश से मॉनसून की विदाई का ये दूसरा दिन था. सोमवार को राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों से मॉनसून की विदाई हुई थी. हालांकि, इस बार जमकर बारिश के बाद मॉनसून की विदाई कुछ देरी से हुई है.

Advertisement
Monsoon withdrawal Monsoon withdrawal

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मई के आखिरी दिनों में अंडमान-निकोबार से देश में दस्तक देता है और आगे बढ़ते-बढ़ते राजस्थान-हरियाणा तक पहुंचता है. फिर सितंबर के आखिरी दिनों में यही से यानी राजस्थान-गुरजरात-हरियाणा से इसकी विदाई शुरू हो जाती है और अक्टूबर से आखिरी दिनों में पूरी तरह चला जाता है.

शुरू हो गई मॉनसून की विदाई

ताजा हाल की बात करें तो 24 सितंबर को हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों से मॉनसून ने अलविदा कह दिया है. देश से मॉनसून की विदाई का ये दूसरा दिन था. सोमवार को राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों से मानसून की विदाई हुई थी. हालांकि, इस बार जमकर बारिश के बाद मॉनसून की विदाई कुछ देरी से हुई है.

Advertisement

विदाई की धीमी रफ्तार

IMD के मुताबिक, 17 सितंबर को राजस्थान से मॉनसून की विदाई शुरू होती है, जो इस बार 23 सितंबर यानी एक हफ्ते की देरी से हुआ. अब फिर इस प्रक्रिया में देरी हो सकती है. इसकी वजह बंगाल की खाड़ी से पश्चिम की ओर बढ़ता लो प्रेशर सिस्टम है, जो मॉनसून की विदाई पर असर डाल सकता है. इस सिस्टम के चलते तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसी प्रकार, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है.

किस राज्य से कब विदा होगा मॉनसून?

राज्य मॉनसून के विदाई की तय तारीख मॉनसून के विदाई की वास्तविक तारीख
राजस्थान 17 सितंबर 23 सितंबर
राजस्थान, गुजरात, पंजाब 20 सितंबर 24 सितंबर
राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा,  दिल्ली, हिमाचल प्रदेश 25 सितंबर -
उत्तराखंड, उत्तर प्रेदश, मध्य प्रदेश, गुजरात 30 सितंबर -
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार 5 अक्टूबर -
महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना 10 अक्टूबर -
कर्नाटक, ओडिशा, तेलंगाना व अन्य निचले राज्य 15 अक्टूबर -

दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के आस-पास के इलाकों में आज, 25 सितंबर से मॉनसून के मौसम की आखिरी बारिश शुरू हो सकती है. 29 सितंबर तक कम दबाव वाले सिस्टम के सक्रिय रहने की संभावना है. उसके बाद मॉनसून के वापस जाने में तेजी आ सकती है. लो प्रेशर सिस्टम के सक्रिय होने के साथ ही दिल्ली को उमस वाली गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है क्योंकि पुरवइया हवाएं अपने साथ ठंडक लाएंगी.

Advertisement

इस प्रकार, मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया हरियाणा, पंजाब और अन्य भागों में शुरू हो गई है, लेकिन अगले कुछ दिनों में लो प्रेशर सिस्टम के प्रभाव से कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. मॉनसून की इस विदाई के साथ ही अब ठंड के मौसम का इंतजार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement